दिल्ली में कोरोना महामारी में अपने परिजनों को गंवाने परिवारों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोविड-19 से किसी सदस्य को खोने वाले हर परिवार के लिए 50,000 रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है.
कोरोना की दूसरी लहर देश में आफत बनकर आई है, लेकिन बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. दिल्ली के हालात पर 18 मई 2021 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में दिल्ली सरकार चार बड़े कदम उठाने जा रही है.
सरकार बच्चों के पोषण का खर्च उठाएगी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस धनराशि से परिजनों को तो नहीं लौटाया जा सकता लेकिन संकट से जूझ रहे परिजनों को थोड़ी सहायता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने कमाऊ सदस्य खोए हैं, उन्हें सरकार 2500 रुपये महीना पेंशन देगी.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में अपने मां-बाप को गंवाने वाले बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण का खर्च भी सरकार उठाएगी. ऐसे बच्चों को 25 साल की उम्र होने तक 2500 रुपये महीने की मदद दी जाएगी.
ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता पिता को खो दिया, ऐसे सभी बच्चे अपने आप को अकेला और बेसहारा ना समझें, मैं हर वक्त उनके साथ खड़ा हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2021
उन्हें एकमुश्त मुआवज़े के अलावा 25 साल की उम्र तक ₹2,500 हर महीने हर बच्चे को दिए जाएंगे और उनकी शिक्षा मुफ़्त होगी pic.twitter.com/2UZo9aWFoO
गरीबों को मुफ्त में राशन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा दिल्ली में पिछले साल की तरह गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा, बिना राशन कार्ड वालों को भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे. केंद्र सरकार की ओर से भी इन राशन कार्ड धारकों को पांच किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है. अब उन्हें इस महीने दस किलो राशन मुफ्त में मिलेगा.
लॉकडाउन की वजह से लोगों के रोजगार खत्म
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से लोगों के रोजगार खत्म हुए हैं. बहुत लोग ऐसे जिनके घर मे उनके अपनों की मौत हो गई है. कमानेवालों की मौत हुई है. कई बच्चे अनाथ हुए हैं, कई बुजुर्ग अकेले हुए हैं. दिल्ली सरकार उन सभी के साथ खड़ी है.
कोरोना से बड़ी त्रासदी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से बड़ी त्रासदी हुई है. कई परिवार ऐसे हैं जहां कमाने वाले सदस्य की कोरोना से मृत्यु हो गई. ऐसे परिवारों को दिल्ली सरकार प्रतिमाह 2500 रुपये पेंशन प्रदान करेगी. कोरोना से मरने वाले व्यक्ति यदि विवाहित पुरुष थे तो उनके पत्नी को यह पेंशन दी जाएगी. कोरोना से मरने वाली कोई महिला थी तो उसके पति को यह पेंशन दी जाएगी. यदि कमाने वाला व्यक्ति अविवाहित था तो यह पेंशन उनके माता-पिता को दी जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation