DM Suhas LY: देश सेवा भी और खेलों में मेडल भी, IAS सुहास एल.वाई. ने स्पेन में जीता कांस्य पदक
आईएएस अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के ज़िलाधिकारी (DM) सुहास एल.वाई. (Suhas L.Y.) ने स्पैनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स SL4 इवेंट में कांस्य पदक जीता.

Spanish Para badminton International: खेलों में भारत का नाम रोशन कर चुके आईएएस अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के ज़िलाधिकारी (DM) सुहास एल.वाई. (Suhas L.Y.) ने स्पैनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स SL4 इवेंट में कांस्य पदक जीता.
प्रशासनिक सेवाओं में रहते हुए देश के लिए मेडल जीतना किसी भी आईएएस अधिकारी के लिए एक गौरव का क्षण होता है. सुहास एल.वाई. ने जीत के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से मेडल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है.
Happy to win Bronze medal in Men’s Singles Spanish Para badminton International.
— Suhas L Yathiraj (@suhas_ly) February 27, 2023
Jai Hind 🇮🇳🙏🏻 pic.twitter.com/REHr8QgUAH
हमवतन सुकांत कदम से हारे:
उत्तर प्रदेश कैडर के आईएस अधिकारी सुहास एल.वाई. ने क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-13, 18-21, 21-16 से हराकर स्पैनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. जहाँ उनका मुकाबला हमवतन सुकांत कदम से हुआ. इस मैच में सुहास एल.वाई. हार गए और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
स्पैनिश टूर्नामेंट, हाइलाइट्स:
आईएस अधिकारी सुहास एल.वाई. ने इस टूर्नामेंट में जहाँ कांस्य पदक जीता तो वही भारत के सुकांत कदम ने उसी इवेंट में रजत पदक जीता.
वहीं पुरुष युगल इवेंट में भारत के प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. भगत और कदम ने लेवल 2 टूर्नामेंट के SL3-SL4 वर्ग में युगल मुकाबले में तरुण और नितेश की भारतीय जोड़ी को 22-20, 12-21, 21-9 से हराया.
टूर्नामेंट के एकल फाइनल में तरुण ने सुकांत कदम को 12-21, 21-8, 21-13 से हराकर एकल का स्वर्ण अपने नाम किया. इससे पहले, पद्म श्री विजेता भगत ने थाईलैंड के मोंगखोन बुनसुन को तीन सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले ब्यूरोक्रेट:
सुहास को हमेशा से ही खेलों से लगाव था, लेकिन पेशेवर रूप से उन्होंने इसकी शुरुआत तब की जब वह आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के डीएम थे. उस समय देश के पैरा-बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना ने उनकी काफी मदद की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. सुहास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले नौकरशाह थे.
सुहास देश के लिए पहले भी जीत चुके है पदक:
आईएस अधिकारी सुहास एल.वाई. ने टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया था.
उन्होंने चीन में आयोजित एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2016 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. सुहास ने एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले गैर-रैंक वाले खिलाड़ी बने थे.
वर्ष 2017 में, उन्होंने तुर्की में आयोजित BWF तुर्की ओपन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुषों के एकल और युगल में स्वर्ण पदक और वर्ष 2018 में जकार्ता, इंडोनेशिया में एशियाई पैरा खेलों में कांस्य पदक जीता था.
कौन है सुहास एल.वाई.?
आईएसआई सुहास एल.वाई का पूरा नाम सुहास ललिनकेरे यतिराज (Suhas Lalinakere Yathiraj) है. वह वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के ज़िलाधिकारी है.
उत्तर प्रदेश कैडर के 2007-बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी, सुहास पैरालिंपिक में पोडियम स्थान हासिल करने वाले देश के पहले प्रशासनिक अधिकारी है.
आईएसआई सुहास एल.वाई का जन्म कर्नाटक में हुआ था, उनके पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है. प्रशासनिक सेवाओं में उनकी पहली पोस्टिंग आगरा में हुई थी.
अर्जुन अवार्ड विजेता है सुहास:
सुहास को वर्ष 2021 में भारत सरकार की ओर से अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के बाद दूसरा सर्वोच्च खेल पुरस्कार है. सुहास को वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यश भारती से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़े:
अब आपका Aadhaar हुआ और सिक्योर, UIDAI ने लांच की AI-आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण सुविधा
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 28 February 2023 - राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023, लियोनेल मेसी
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS