अब आपका Aadhaar हुआ और सिक्योर, UIDAI ने लांच की AI-आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण सुविधा

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 'आधार' को और सिक्योर करते हुए एक नई तकनीक को लांच किया है. इसकी मदद से फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण और स्पूफिंग प्रयासों को तेजी से जांचा जा सकता है.

अब आपका Aadhaar हुआ और सिक्योर, UIDAI ने लांच की AI-आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण सुविधा
अब आपका Aadhaar हुआ और सिक्योर, UIDAI ने लांच की AI-आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण सुविधा

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 'आधार' को और सिक्योर करते हुए एक नई तकनीक को लांच किया है. इसकी मदद से फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण और स्पूफिंग प्रयासों को तेजी से जांचा जा सकता है जो किसी भी आधार यूजर के डेटा को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगा.

क्या है यह नई टेक्नोलॉजी?

यह नई टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI/ML) आधारित है. इसकी मदद से अब यूजर के फिंगरप्रिंट कैप्चर के समय फिंगर की सजीवता की जांच के लिए "फिंगर मिन्यूशिया (Finger minutia) और फिंगर इमेज (Finger image) दोनों के संयोजन" का उपयोग किया जायेगा. 

यूआईडीएआई के अनुसार, यह नया टू-फैक्टर/लेयर ऑथेंटिकेशन फिंगरप्रिंट की जीवन्तता (लाइवनेस) की जाँच के लिए ऐड-ऑन चेक जोड़ा गया है, जिसकी मदद से स्पूफिंग प्रयासों की संभावना को और कम किया जा सकता है. इस नई तकनीक में निश्चित तौर पर आधार की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया है.

इसकी AI-आधारित टेक्नोलॉजी ने आधार के वेरिफिकेशन को और सुरक्षित कर दिया है. इसकी मदद से बैंकिंग और वित्तीय, दूरसंचार और सरकारी क्षेत्रों सहित अन्य आधार वेरिफिकेशन सर्विसेज को सुरक्षित बनाया जा सकता है.   

एक्टिव हो चुकी है यह नई टेक्नोलॉजी: 

फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण की यह सुविधा पूरी तरह से शुरू हो गयी है. यूआईडीएआई ने इसके सम्बन्ध में अपने भागीदारों और उपयोगकर्ता एजेंसियों से चर्चा की जिसके बाद इस नई टेक्नोलॉजी का रोलआउट और माइग्रेशन पूरा किया जा सका.

प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसियों (AUAs) के साथ यूआईडीएआई ने लगातार समन्यव बनाये रखा ताकि नई टेक्नोलॉजी के उपयोग में किसी प्रकार की कोई समस्या ना उत्पन्न हो. 

प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसियां प्रमाणीकरण का उपयोग करके 12-अंकीय ID धारकों को आधार आधारित सुविधा प्रदान करती है.   

भारत में आधार बेस्ड ट्रांजैक्शन:

एक आकड़ें के अनुसार, दिसंबर 2022 के अंत तक, आधार प्रमाणीकरण लेनदेन की संख्या 88.29 बिलियन को भी पार कर गई है और औसतन प्रति दिन 70 मिलियन का लेनदेन किया जा रहा था. जिनमें अधिकांश फिंगरप्रिंट-आधारित प्रमाणीकरण लेनदेन था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज के समय में आधार का उपयोग और आधार की सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है.  

इसे भी पढ़े:

IFA Awards 2022: मेसी की बादशाहत कायम, एमबाप्पे व बेंज़ेमा को पछाड़कर जीता फीफा अवार्ड

National Science Day 2023: जानें राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का 'रमन प्रभाव',यहां पढ़ें थीम,महत्व और इतिहास

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play