FIFA Awards 2022: मेसी की बादशाहत कायम, एमबाप्पे व बेंज़ेमा को पछाड़कर जीता फीफा अवार्ड

फीफा ने वर्ष 2022 के फुटबॉल अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. इस अवार्ड्स में अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए पुरुष वर्ग में बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड अपने नाम किया.

मेसी की बादशाहत कायम, एमबाप्पे व बेंज़ेमा को पछाड़कर जीता फीफा अवार्ड
मेसी की बादशाहत कायम, एमबाप्पे व बेंज़ेमा को पछाड़कर जीता फीफा अवार्ड

FIFA Awards 2022: फीफा ने वर्ष 2022 के फुटबॉल अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. इस अवार्ड्स में अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए पुरुष वर्ग में बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड अपने नाम किया.

फीफा के बेस्ट फुटबॉलर अवार्ड की रेस में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) टीम के उनके साथी किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) और रियल मैड्रिड के कप्तान करीम बेंजेमा (Karim Benzema) भी थे. लेकिन मेसी ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस अवार्ड पर कब्जा किया.

बेस्ट फीफा मेंस प्लेयर अवार्ड: 

इस बार का बेस्ट फीफा मेंस प्लेयर अवार्ड 8 अगस्त 2021 से 18 दिसंबर 2022 तक पुरुषों के फुटबॉल खेल में सबसे असाधारण प्रदर्शन करने के लिए लियोनेल मेसी को दिया गया है. इस रेस में उन्होंने फुटबॉल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है. मेसी को इस अवार्ड से 27 फरवरी 2023 को पेरिस गाला में सम्मानित किया गया. 

इससे पूर्व मेसी ने वर्ष 2019 में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का अवार्ड जीता था. मेसी ने अब तक 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2023 में फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुके हैं. 

मेसी ने वर्ल्ड कप में गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता था:

क़तर में संपन्न हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी ने अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था, साथ ही उन्होंने विश्व कप में गोल्डन बॉल का अवॉर्ड जीता था. बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स वोटिंग में मेसी को सबसे ज्यादा 52 पॉइंट्स मिले, जबकि एमबाप्पे को 44 और करीम बेंज़ेमा को 34 पॉइंट्स मिले. 

बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स, हाइलाइट्स:

अवार्ड्स    विजेता 
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी  अलेक्सिया पुटेलस
सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी लियोनेल मेसी
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला कोच   सरीना विगमैन
सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष कोच   लियोनेल स्कालोनी
फीफा फेयर प्ले अवार्ड    लुका लोचशविली
फीफा फैन अवार्ड  अर्जेंटीना के प्रशंसक (Argentina fans)
सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला गोलकीपर  मैरी एर्प्स
सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष गोलकीपर   एमिलियानो मार्टिनेज
फीफा पुस्कस (Puskas) अवार्ड   मार्सिन ओलेक्सी

फीफा पुस्कस अवार्ड:

फीफा पुस्कस पुरस्कार (FIFA Puskas Award) उस फुटबॉलर को दिया जाता है, जिसने चैंपियनशिप, जेंडर या नेशनलिटी की परवाह किए बिना सबसे महत्वपूर्ण गोल किया हो, साथ ही गलती के परिणाम की परवाह किये बिना निष्पक्ष खेल के समर्थन में स्कोर किया हो.

रोनाल्डो गायब थे नामांकितों की लिस्ट से:

पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस बार इन अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया था. पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इससे पहले दो बार बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड जीत चुके है. विजेताओं की चुनने के लिए वोटिंग 03 फरवरी तक करायी गयी थी.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की अभी भी दो बार फीफा 'द बेस्ट' पुरस्कार जीतने वाले इतिहास में केवल दो खिलाड़ी बने हुए हैं.

इसे भी पढ़े:

National Science Day 2023: जानें राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का 'रमन प्रभाव',यहां पढ़ें थीम,महत्व और इतिहास

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 27 February 2023 - शिवमोगा एयरपोर्ट, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play