दूरसंचार विभाग (डॉट) ने 24 अक्टूबर 2017 रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज के विलय को मंजूरी प्रदान की. इस प्रस्तावित सौदे से देशभर में टेलिकॉम ऑपरेटर्स की कुल संख्या घटकर दस रह जाएगी.
अनिल-अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने अपने बयान में कहा, “अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस का कहना है कि इसके लिए उसे टेलिकॉम डिपार्टमेंट की भी मंजूरी मिल गई है.”
एक सूत्र के मुताबिक डॉट की ओर से इस डील को 20 अक्टूबर को ही मंजूरी मिल गई थी. इस डील के मुताबिक एसएसटीएल का सारा वायरलेस बिज़नेस एसेट्स आर-कॉम के अधीन आ जाएगा. हालांकि इसका एमटीएस ब्रैंड स्वतत्र रुप से काम करता रहेगा. इस डील के नियमों एवं शर्तों के मुताबिक एसएसटीएल को आर-कॉम में 10 फीसद की हिस्सेदारी मिलेगी.
फेसबुक ने 'टीबीएच मैसेजिंग एप' 650 करोड़ रुपये में खरीदा
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, “इस डील के अंतर्गत कंपनी को 20 लाख अतिरिक्त सबस्क्राइबर्स मिलेंगे. इसके अलावा उसके रेवेन्यू में भी 700 करोड़ रुपये सालाना का इजाफा होगा. सिस्टेमा के कुल 30 लाख वायरलेस सबस्क्राइबर्स हैं. ट्राई की ओर से सितंबर में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 60 फीसदी यूजर ही फिलहाल ऐक्टिव हैं. इस डील से आर-कॉम के पास 800/850 MHz बैंड स्पेक्ट्रम की भी क्षमता होगी और उसे इससे 4G एलटीई सर्विसेज में भी मदद मिलेगी.”
गौरतलब है कि एयरसेल के साथ हाल ही में रद्द हुए विलय सौदे के बाद यह सौदा आर-कॉम के लिए एक राहत लेकर आया है.
(स्रोत: जागरण डॉट कॉम)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation