यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने 4 मई 2016 को यह घोषणा की कि वह वर्ष 2018 के अंत तक 500 यूरो के बैंक नोटों का उत्पादन बंद कर देगा. ईसीबी ने इसे युरोपा श्रृंखला से बाहर रखने का भी निर्णय लिया है ताकि इसका दुरूपयोग न हो सके.
वर्ष 2018 में 100 यूरो एवं 200 यूरो के बैंक नोटों का उत्पादन आरंभ किया जायेगा उस समय 500 यूरो के इस नोट को बंद कर दिया जायेगा.
हालांकि 500 यूरो के बैंक नोट दूसरे नोटों की भांति अपना मूल्य नहीं खोएंगे एवं उन्हें राष्ट्रीय सेंट्रल बैंक में विनिमय किया जा सकता है.
अपराध और 500 यूरो के नोट
• इसे बिन लादेन नोट के नाम से भी जाना जाता है. इसका मूल्य अमेरिका के 100 डॉलर बिल से अधिक है इसलिए बड़े लेन-देन में कम नोटों के साथ इसका उपयोग किया जाता रहा है. इससे काले धन को वैध करने, ड्रग्स और कर चोरी जैसे अपराधों को बल मिला.
• 20 अप्रैल 2010 को इंग्लैंड के मनी एक्सचेंज ऑफिसों द्वारा 500 यूरो के नोटों का प्रयोग बंद कर दिया गया.
• इंग्लैंड की संगठित अपराध शाखा ने यह माना है कि 500 यूरो के 90 प्रतिशत नोटों का उपयोग पूर्व-नियोजित अपराधों में किया गया.
500 यूरो बैंक नोट
• 500 यूरो का नोट सबसे अधिक मूल्य का नोट है जिसे 2002 से यूरो के आरंभ होने से उपयोग किया जा रहा है.
• यह विश्व के सबसे अधिक मूल्य वाले नोटों में से एक है जिसमें 558 अमेरिकी डॉलर, 3634 चीनी युआन, 62700 जापानी येन, 544 स्विस फ्रैंक अथवा 395 पौंड स्टर्लिंग शामिल हैं.
• इस नोट को 23 देशों में जारी किया गया जहां यूरो का प्रयोग होता है.
• इसका आकार 160x82 एमएम है जिसपर बैंगनी रंग का उपयोग किया गया है.
• पाँच सौ यूरो के नोट पर आधुनिक वास्तुकला में पुलों और मेहराब/दरवाजों को दर्शाया गया है.
• इसमें विभिन्न सुरक्षा उपाय किये गये हैं जैसे – वॉटरमार्क, इनविजिबल इंक, होलोग्राम एवं माइक्रोप्रिंटिंग आदि.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation