वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘उभरते सितारे फंड’ लॉन्च किया, जानें इस फंड के बारे में

Aug 23, 2021, 15:29 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस उभरते सितारे फंड की घोषणा की है वो दरअसल पिछले साल उनके बजट भाषण के ‘उभरते सितारे कार्यक्रम’ का ही एक रूप है. 

FM launches Ubharte Sitaare Fund
FM launches Ubharte Sitaare Fund

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 21 अगस्त 2021 को लखनऊ में ‘उभरते सितारे फंड’ लॉन्च किया. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शुरू किए गए इस स्पेशल फंड का उद्देश्य देश के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देना और एक्सपोर्टर्स की मदद करना है.

इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अपर सचिव पंकज जैन मौजूद रहे. वित्त मंत्री ने उभरते सितारे कार्यक्रम (यूएसपी) की घोषणा पिछले साल के अपने बजट भाषण में की थी.

 उभरते सितारे फंड क्या है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस उभरते सितारे फंड की घोषणा की है वो दरअसल पिछले साल उनके बजट भाषण के ‘उभरते सितारे कार्यक्रम’ का ही एक रूप है. इंडिया एक्जिम बैंक और सिडबी दोनों मिलकर इस फंड को चलाएंगे और जुलाई 2021 में इसका सेबी में रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है.

‘उभरते सितारे फंड’ एक्सपोर्ट से जुड़ी यूनिट्स में इक्विटी या इक्विटी जैसे किसी टूल के माध्यम से निवेश करेगा. इसमें मैन्युफैक्चर या सर्विस सेक्टर दोनों क्षेत्रों की निर्यात उन्मुखी इकाइयां शामिल होंगी. ये फंड देशभर में एक्सपोर्ट से जुड़ी ऐसी इकाइयों की मदद करेगा जिनमें भविष्य का चैंपियन बनने की क्षमता होगी.

इस कार्यक्रम का मकसद, छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय फलक पर ले जाना और उनके निर्यातों के सपनों को साकार करने में सामने आने वाली बाधाओं को दूर करना है. यह कार्यक्रम उन चिह्नित उद्यमों की बाधाओं का पता लगाता है और उनकी वृद्धि तथा निर्यात रणनीति में उन्हें सहायता प्रदान करता है. यह सहायता वित्तीय और सलाहकारी सेवाओं, दोनों रूपों में दी जाती है.

सरकार बेरोजगारी पर काम कर रही है

वित्त मंत्री ने कहा कि बेरोज़गारी की समस्या पर केंद्र सरकार काम कर रही है. कोरोना काल में 15,000 से कम तनख्वाह वालों में जिनकी नौकरी गई और अगर वो ईपीएफओ में रजिस्टर्ड है तो केंद्र सरकार उनके पीएफ अकाउंट में एम्प्लॉयर और उनका हिस्सा भर रही है.

एमएसएमई को विशेष ऋण सुविधा दी गई

कोरोना काल में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (MSME) को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ‘उभरते सितारे फंड’ की लॉन्चिंग के समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई की मदद के लिए सरकार द्वारा उठाए गए अनेक कदमों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत पैकेज’ के तहत एमएसएमई को विशेष ऋण सुविधा दी गई और उनकी परिभाषा को भी बदला गया है.

वैकल्पिक निवेश कोष

‘उभरते सितारे फंड’ एक वैकल्पिक निवेश कोष होगा. इसमें शुरुआती तौर पर इंडिया एक्जिम बैंक और सिडबी दोनों ने 40-40 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ये 250 करोड़ रुपये का फंड है जिसे इतना ही और बढ़ाया जा सकता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News