भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) का 19 फरवरी 2017 को लंबी बीमारी के बाद पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता में निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे.
अल्तमस कबीर ने भारत के 39वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में सितंबर 2012 से जुलाई 2013 तक कार्यभार संभाला.
अल्तमस कबीर
• अल्तमस कबीर का जन्म 1948 में कोलकाता में हुआ.
• उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज से स्नातक डिग्री हासिल की.
• इसके पश्चात उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता से लॉ किया.
• उन्होंने 1973 में बार काउंसिल में प्रवेश किया तथा सिविल एवं क्रिमिनल मामलों पर प्रैक्टिस की. उन्होंने कोलकाता जिला न्यायालय एवं कोलकाता उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस की.
• 6 अगस्त 1990 को उन्हें कोलकाता उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
• इसके बाद 11 जनवरी 2005 को उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाला.
• 14 जनवरी 2010 को उन्हें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
• उनकी अध्यक्षता में सभी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा राष्ट्रीय कार्य योजना निष्पादित की गयी.
• 3 जनवरी 2005 को वे झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक न्यायाधीश नियुक्त किये गये. 1 मार्च 2005 को उन्हें स्थायी पद पर नियुक्त किया गया.
• 9 सितंबर 2005 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
• उन्होंने 29 सितंबर 2012 को भारत के 39वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation