हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का निधन हो गया. वे 87 साल के थे. लंबी बीमारी से जूझने के बाद 08 जुलाई 2021 को सुबह 3:40 पर शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसी) अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
उन्होंने दो बार कोरोना को मात दी थी. पिछले दो दिनों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. वे छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. वीरभद्र सिंह को 05 जुलाई 2021 को सांस लेने में दिक्कत के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही थी.
Himachal Pradesh | Former Himachal Pradesh Chief Minister & Congress leader Virbhadra Singh passes away at 87 after battling with prolonged illness in early hours of the day: Medical Superintendent Dr Janak Raj, Indira Gandhi Medical College and Hospital, Shimla
— ANI (@ANI) July 7, 2021
(File pic) pic.twitter.com/xPnGrpYfSI
वीरभद्र सिंह का राजनीतिक करियर
वीरभद्र सिंह की राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है और वे 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. वीरभद्र सिंह साल 1983 से 1990, 1993 से 1998, 1998 से 2003, 2003 से 2007 और 2012 से 2017 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इसके अतिरिक्त यूपीए सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी रह चुके थे.
साल 1962 में पहली बार लोक सभा के लिए चुने गए वीरभद्र सिंह 5 बार संसद के सदस्य रहे थे. वे 9 बार विधान सभा के लिए भी चुने गए थे. वीरभद्र सिंह, मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 28 मई 2009 को इस्पात मंत्री बनाए गए थे. वीरभद्र सिंह का राजनीति सफर उपलब्धियों से भरा है. उनके नाम कई राजनीतिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे सांसद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री समेत कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
वीरभद्र सिंह का जन्म
वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून 1934 को बुशहर रियासत के राजा पदम सिंह के घर में हुआ था. वीरभद्र सिंह ने इसी साल जनवरी में चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का घोषणा किया था. उन्होंने कहा था कि वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. वे कांग्रेस पार्टी के बड़े और भरोसेमंद नेताओं में शुमार रहे हैं. जनता के बीच उनकी पैठ भी बेहद मजबूत थी. उन्हे राजनीति में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने लाया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation