भारत के पूर्व डिफेंडर और कोच सैयद अब्दुस सलाम का 4 दिसम्बर 2016 को सलारजंग कालोनी स्थित निवास में निधन हो गया. उन्हें वर्ष 1956 मेलबर्न ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार दिया गया था. वे 77 वर्ष के थे.
उन्होंने मेलबर्न खेलों में बद्रु बनर्जी की अगुवाई में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें भारत चौथे स्थान पर रहा था.
यह ओलंपिक में जगह बनाने वाली अंतिम फुटबाल टीम थी. क्लब स्तर पर सलाम ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व किया था तथा कलकत्ता फुटबाल लीग और आईएफए शील्ड दोनों में टीम की अगुवाई की थी.
वे वर्ष 1981 में आंध्र प्रदेश के खेल प्राधिकरण के पहले कोच थे तथा उन्होंने एक उप निदेशक के रूप में आंध्र प्रदेश से सेवानिवृत्त हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation