Gandhi Jayanti 2021: हर साल देश में 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है. यह बात सही है कि गांधी जी भारत की आजादी की लड़ाई में 1915 से सक्रिय हुए. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी भूमिका ने भारतीय समाज और राष्ट्रीयता को नए सिरे से गढ़ने में मदद की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
हर साल महात्मा गांधी के जन्मदिन के मौके पर भारत में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. महात्मा गांधी का जन्म 02 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. मां का नाम पुतलीबाई और पिता का नाम करमचंद गांधी था. गांधी जयंती के इस मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पता होंगी.
जानें बापू के जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें
• गांधी जी का जन्म शुक्रवार को हुआ था, भारत को स्वतंत्रता शुक्रवार को ही मिली थी तथा गांधी जी की हत्या भी शुक्रवार को ही हुई थी.
• महात्मा गांधी का विवाह मात्र 13 वर्ष की आयु में कर दिया गया था. उनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा गांधी था और वे उम्र में गांधी जी के समकक्ष ही थीं . लगभग 62 वर्ष की आयु तक उन्होंने वैवाहिक जीवन बिताया.
• महात्मा गांधी की मृत्यु के बाद उनके शव यात्रा में लगभग 10 लाख लोग शामिल हुए. लगभग 15 लाख लोग शव यात्रा के रास्ते में खड़े हुए थे. उनकी शव यात्रा भारत के इतिहास में सबसे बड़ी शव यात्रा थी.
• वे अपने नकली दांत अपनी धोती में बांध कर रखा करते थे. केवल खाना खाते समय ही इनको लगाया करते थे.
• उन्हें अपनी फोटो खिचंवाना बिल्कुल पसंद नहीं था. वे जब वकालत करने लगे तो अपना पहला केस हार गए थे.
• भारत में कुल 53 बड़ी सड़कें महात्मा गांधी के नाम पर हैं. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कुल 48 सड़कों के नाम महात्मा गांधी के नाम पर हैं.
• महात्मा गांधी को पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने 'राष्ट्रपिता' कहकर संबोधित किया था. 4 जून 1944 को सिंगापुर रेडिया से एक संदेश प्रसारित करते हुए 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी कहा था.
• गांधीजी ने 15 अगस्त 1947 का दिन 24 घंटे का उपवास करके मनाया था. उस समय देश को आजादी तो मिली थी लेकिन इसके साथ ही मुल्क का बंटवारा भी हो गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation