वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिड़ी को प्रेस क्लब आफ इंडिया का नया अध्यक्ष तथा विनय कुमार को महासचिव चुना गया है. प्रेस क्लब आफ इंडिया के पदाधिकारियों तथा कार्यकारिणी हेतु एक अक्टूबर 2016 को चुनाव आयोजित किए गए थे. मतगणना 04 अक्टूबर 2016 सुबह आरम्भ की गयी.
मतगणना के घोषित परिणामों के अनुसार मनोरंजन भारती उपाध्यक्ष, जॉमी थॉमस संयुक्त सचिव तथा अरुण कुमार जोशी कोषाध्यक्ष निर्वाचित किए गए.
अध्यक्ष पद हेतु पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था.
- जिसमें 684 मतों के साथ गौतम लाहिड़ी पहले और पी.पी. बालाचंद्रन 529 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
- उपाध्यक्ष पद पर 732 मतों के साथ मनोरंजन भारती विजयी घोषित किए गए.
- प्रेस क्लब में अहम महासचिव पद पर चुने गये विनय कुमार को 580, संयुक्त सचिव जॉमी थॉमस को 618 तथा कोषाध्यक्ष पद के लिये अरुण कुमार जोशी को 607 मत मिले.
क्लब की कार्यकारिणी में चुने गये 16 सदस्यों में अनिता चौधरी, अंजली भाटिया, औरंगजेब नक्शबंदी , दिनेश तिवारी, जी. कृष्ण मोहन राव, ज्योतिका ग्रोवर, कल्यान बरूआ, मनन कुमार, महुआ चटर्जी, नीरज ठाकुर, राकेश नेगी, रवि बत्रा, समृधि भटनागर, संजय सिंह, सुधी रंजन सेन और विजय शंकर चतुर्वेदी शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation