जर्मनी की संसद ने 08 दिसंबर, 2021 को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के नौवें चांसलर के तौर पर ओलाफ स्कोल्ज़ को चुना है.
प्रमुख बिंदु
- एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के बाद, ओलाफ स्कोल्ज़ ने जर्मनी के लिए एक नए युग की शुरुआत की है.
- ओलाफ स्कोल्ज़ की सरकार ने जर्मनी के आधुनिकीकरण और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने की उच्च आशाओं के साथ पदभार ग्रहण किया. हालांकि, जर्मनी अभी कोविड -19 महामारी से निपटने की तत्काल चुनौती का सामना कर रहा है.
ओलाफ स्कोल्ज़ो ने हासिल किये सुरक्षित वोट
- चांसलर के पद के लिए स्कोल्ज को जर्मनी के सांसदों ने 395-303 वोट दिए थे, जिसमें छह सदस्यों ने अपना वोट देने से परहेज किया था.
- ओलाफ के तीन दलीय गठबंधन ने संसद के 736 सीटों वाले निचले सदन में 416 सीटें जीती हैं.
जर्मनी के चांसलर
जर्मनी के चांसलर को आधिकारिक तौर पर जर्मनी के संघीय गणराज्य का संघीय चांसलर कहा जाता है. वह जर्मनी की संघीय सरकार का प्रमुख होता है. वह युद्ध के दौरान जर्मन सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ के तौर पर भी कार्य करता है. वह संघीय मंत्रिमंडल का मुख्य कार्यकारी होता है और इसकी कार्यकारी शाखा का प्रमुख होता है.
इस्राइली प्रधानमंत्री ने अमेरिका से की ईरान के साथ परमाणु वार्ता रोकने की अपील
जर्मनी में चांसलर के चुनाव की प्रक्रिया
जर्मन संविधान के अनुच्छेद 63 के अनुसार संघीय राष्ट्रपति के प्रस्ताव और बिना बहस के, बुंडेस्टाग द्वारा चांसलर का चुनाव किया जाता है.
चांसलर के कार्यालय की पृष्ठभूमि
जर्मनी के चांसलर के कार्यालय का इतिहास पवित्र रोमन साम्राज्य का है, जब जर्मन आर्कचांसलर का कार्यालय मेंज के आर्कबिशप द्वारा संचालित किया जाता था. इस शीर्षक का इस्तेमाल जर्मन भाषी यूरोप के कई राज्यों में किया गया था. चांसलर का आधुनिक कार्यालय वर्ष, 1867 में स्थापित किया गया था. संघीय राज्य के जर्मन साम्राज्य के विस्तार के साथ, वर्ष, 1871 में इस शीर्षक का नाम बदलकर रीचस्कैन्ज़लर कर दिया गया था. वर्ष, 1949 में बुंडेस्कैन्ज़लर की उपाधि को पुनर्जीवित किया गया था.
ओलाफ स्कोल्ज़ो
ओलाफ स्कोल्ज़ एक जर्मन राजनेता हैं, जो 08 दिसंबर, 2021 से जर्मनी के चांसलर के तौर पर कार्यरत हैं. वे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) के सदस्य हैं. उन्होंने इससे पहले एंजेला मर्केल के कुलपति के साथ-साथ वर्ष, 2018 से वर्ष, 2021 तक वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया था. उन्होंने वर्ष, 2011 से वर्ष, 2018 के बीच हैम्बर्ग के प्रथम मेयर का पद भी संभाला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation