जानें कौन है Michiaki Takahashi, जिन्होंने सबसे पहले बनाया था Chickenpox का टीका

Feb 17, 2022, 14:00 IST

गौरतलब है कि डॉक्टर मिचियाकी ताकाहाशी ने चिकनपॉक्स (Chickenpox) के टीके का आविष्कार किया था. उनका मेडिकल क्षेत्र में यह योगदान अतुलनीय है. 

Google Doodle pays tribute to chickenpox vaccine pioneer Dr Michiaki Takahashi
Google Doodle pays tribute to chickenpox vaccine pioneer Dr Michiaki Takahashi

विश्वविख्यात डॉक्टर मिचियाकी ताकाहाशी (Michiaki Takahashi) की आज (17 फरवरी 2022) 94वीं जयंती है. उन्हें इस मौके पर पूरी दुनिया याद कर रही है. आपको बता दें कि गूगल ने भी उनके सम्माम में खास डूडल बनाया है.

गौरतलब है कि डॉक्टर मिचियाकी ताकाहाशी ने चिकनपॉक्स (Chickenpox) के टीके का आविष्कार किया था. उनका मेडिकल क्षेत्र में यह योगदान अतुलनीय है. डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी ने चिकनपॉक्स के खिलाफ पहला वैक्सीन तैयार किया था.

डॉ. मिचियाकी की जयंती पर भी खास डूडल

आपको बता दें कि जब भी कोई खास मौका होता है तो गूगल भी उसे अपने अंदाज में जरूर जश्न मनाता है. गूगल किसी की जयंती हो या फिर पुण्यतिथि या फिर कोई अन्य खास मौका अलग-अलग तरह से डूडल बनानकर उसे जश्न मनाता है. गूगल ने डॉक्टर मिचियाकी की जयंती पर भी खास डूडल बनाया है.

इसमें एक डॉक्टर बच्चे को टीका दे रहे हैं. वहीं, इसमें एक बच्चे को चिकनपॉक्स से परेशान दिखाया जा रहा है. एक वक्त ऐसा था जब पूरी दुनिया चिकनपॉक्स से बहुत ज्यादा परेशान थी. उन्होंने ऐसे में साल 1974 में चिनकपॉक्स के टीके का आविष्कार किया था.

चिकनपॉक्स के टीके का नाम 'ओका'

डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी के चिकनपॉक्स के टीके का नाम 'ओका' है. इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा स्वीकार किया गया था तथा विश्वभर में व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है. संक्रामक वायरल रोग और इसके संचरण के गंभीर मामलों को रोकने हेतु डॉ. ताकाहाशी का टीका एक प्रभावी उपाय है. यह अब तक विश्वभर में लाखों बच्चों को लगाया जा चुका है.

डॉ. ताकाहाशी के बारे में

डॉ. ताकाहाशी ने ओसाका विश्वविद्यालय से अपनी मेडिकल की डिग्री हासिल की. उन्‍हें साल 1959 में ओसाका विश्वविद्यालय के माइक्रोबियल रोग अनुसंधान संस्थान में एक शोधकर्ता के रूप में काम करने का मौका मिला. खसरा और पोलियो वायरस के अध्ययन करने के बाद, उन्‍होंने साल 1963 में अमेरिका के बायलर कॉलेज में एक रिसर्च फेलोशिप स्वीकार की.

इसी दौरान उनके बेटे को चिकनपॉक्स हो गया था. इसके बाद डॉ. ताकाहाशी ने इस अत्यधिक संक्रामक बीमारी का मुकाबला करने की दिशा में अपनी विशेषज्ञता को मोड़ दिया तथा पूरी दुनिया का वैक्‍सीन का उपहार मिला.

डॉ. ताकाहाशी ने चिकनपॉक्स के विरुद्ध पहला टीका विकसित किया था. डॉ ताकाहाशी का यह जीवन रक्षक टीके का उपयोग 80 से अधिक देशों में सालों से किया जा रहा है. चिकनपॉक्स रोग को रोकने हेतु एक प्रभावी उपाय के रूप में विश्वभर के लाखों बच्चों को दिया गया है.

डॉ. मिचियाकी का जन्म 17 फरवरी 1928 को जापान के ओसाका में हुआ था. उन्होंने ओसाका यूनिवर्सिटी से मेडिकल डिग्री हासिल की और वे साल 1959 में उसी यूनिवर्सिटी के माइक्रोबियल रोग अनुसंधान संस्थान में शामिल हो गए थे. डॉक्टर मिचियाकी ताकाहाशी का निधन 23 दिसंबर, 2013 को हुआ था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News