जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स इन शॉर्ट के तौर पर नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
बजट 2018-19: सभी के लिए बीमा योजना हो सकती है लागू
इस बार का बजट आम आदमी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और बीमा क्षेत्र के लिए भी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार सरकार देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है. यह स्वास्थ्य बीमा सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम के तहत होगा जिसमें कुल खर्च का 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य वहन करेंगे.
पतंजलि उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध
पतंजलि ने अमेजन, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूज समेत कई बड़ी ऑनलाइन कंपनियों के साथ करार किया है. इस मौक़े पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि वह रीटेल में एफडीआई के ख़िलाफ हैं, लेकिन आज के शुभ मौके पर कोई राजनीतिक पंगा नहीं लेना चाहते. ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने की पहल को हरिद्वार से हर द्वार तक का नाम दिया गया है. इस मौके पर रामदेव ने कहा कि अगले 2-3 वर्षों में 50 हज़ार से 1 लाख करोड़ तक के बिज़नेस का टारगेट है.
राष्ट्रपति संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 17 जनवरी को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले एक समारोह में संगीतकारों, नर्तकों एवं थियेटर कलाकारों के एक विशिष्ट समूह को 2016 के लिए संगीत नाटक अकादमी अध्यतावृत्तियां और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे. इस वर्ष प्रदर्शन कलाओं के विख्यात कलाकारों एवं विद्वानों को अकादमी की अध्येतावृत्तियां प्रदान की जाएंगी और 43 कलाकार अकादमी का पुरस्कार प्राप्त करेंगे.
तीरंदाज गोहेला बोरो को 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता
युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज सुश्री गोहेला बोरो को उनके चिकित्सा उपचार हेतु ‘खिलाडि़यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष’ योजना के तहत दो लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि मुहैया कराने को मंजूरी दी है. खिलाडि़यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष’ योजना के तहत उन उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चिकित्सा उपचार के लिए एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो फिलहाल भीषण गरीबी से जूझ रहे हैं.
जीएसटी परिषद की बैठक 18 जनवरी को आयोजित होगी
अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश किये जाने से पहले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की महत्वपूर्ण 24वीं बैठक 18 जनवरी को होगी जिसमें कई उत्पादों पर कर को तर्कसंगत बनाये जाने के साथ ही जीएसटी कानूनों में संशोधन पर भी चर्चा होने की संभावना है. परिषद् की 24वीं बैठक में 12 से अधिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इसके साथ ही कृषि क्षेत्र से जुड़े पांच छह उपकरणों पर जीएसटी को तर्कसंगत बनाया जा सकता है.
काबुल में भारतीय दूतावास में रॉकेट गिरा
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल देर रात राजधानी के अति सुरक्षित और राजनयिक क्षेत्र में स्थित भारतीय दूतावास परिसर में एक रॉकेट गिरा. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation