भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री (उत्तर प्रदेश) हरिश्चंद्र श्रीवास्तव का 18 जनवरी 2015 को वाराणसी में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
हरिश्चंद्र श्रीवास्तव से संबंधित मुख्य तथ्य
हरिश्चंद्र श्रीवास्तव (हरीश जी) का जन्म 21 फरवरी 1925 को गोरखपुर के पिपरसंडी क्षेत्र के मनिकापुर गांव में हुआ था. उन्होंने वर्ष 1946 में बस्ती जिले से संघ प्रचारक के रूप में सार्वजनिक जीवन शुरू किया. लंबे समय तक तत्कालीन भारतीय जनसंघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री पद पर रहे. वर्ष 1977 में पहली बार बांसी विधानसभा से विधायक हुए और जनता पार्टी सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री बनें. वर्ष 1984 में बांसी से दोबारा विधायक चुने गए. बाद में उन्होंने वाराणसी को अपना कार्यक्षेत्र बना लिया और वर्ष 1996 से वर्ष 2007 तक बनारस के कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे. उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और रामप्रकाश गुप्त सरकार के मंत्रिमंडल में वे समाज कल्याण, वित्त आदि विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे. वर्ष 2002 में वे उत्तर प्रदेश लोकलेखा समिति के अध्यक्ष भी रहे.
विदित हो कि हरिश्चंद्र श्रीवास्तव की पत्नी डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव वर्तमान समय में वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation