UN: भारत, संयुक्त राष्ट्र के इस आयोग की करेगा अध्यक्षता, UN में रुचिरा कंबोज ने जताया आभार
भारत को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. यह फैसला सामाजिक विकास आयोग की 13वीं पूर्ण बैठक-61वें सत्र में लिया गया.

भारत को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. यह फैसला सामाजिक विकास आयोग की 13वीं पूर्ण बैठक-61वें सत्र में लिया गया.
संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज ने भारत की ओर से आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर रुचिरा ने कहा कि "सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में भारत की ओर से निर्वाचित होना मेरे लिए सम्मान की बात है."
India was elected as the Chair of the 62nd session of the Commission for Social Development today. https://t.co/YWNDVWTEvZ pic.twitter.com/7FgbO0GiPf
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) February 16, 2023
आयोग के 61वें सत्र की मुख्य बातें:
संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 61वें सत्र के अंतिम दिन आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) को अपनाने के लिए चार मसौदा प्रस्तावों के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया गया है.
आयोग के 61वें सत्र की अध्यक्षता, कतर की राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि आलिया अहमद बिन सैफ अल-थानी (Alya Ahmed bin Saif Al-Thani) ने की साथ ही उन्होंने समापन भाषण भी दिया.
इन मसौदा प्रस्तावों में असमानताओं को दूर करने और COVID-19 महामारी से उबरने में और रोजगार के सृजन पर केंद्रित था.
इस बैठक में शामिल विभिन्न सदस्य देशों ने आयोग के काम के पहलुओं और उसके निर्णयों में अपनी महत्वपूर्ण राय रखी.
संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग का उद्देश्य:
यह आयोग संयुक्त राष्ट्र के उन महत्वपूर्ण आयोगों में शामिल है, जिन्हें कोपेनहेगन घोषणा और कार्य योजना की निगरानी (Copenhagen Declaration and Programme of Action) और क्रियान्वयन का काम सौंपा गया है.
यह आयोग विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर 'आर्थिक और सामाजिक परिषद' को सलाह देनें का कार्य करता है. यह आयोग विशेष रूप से उन सामाजिक मुद्दों पर सलाह देता है जिन्हें अंतर सरकारी संगठनों द्वारा नहीं निपटाए जाते हैं.
62वें सत्र का क्या है थीम?
संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र का थीम "सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के कार्यान्वयन पर प्रगति में तेजी लाने और गरीबी उन्मूलन के व्यापक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामाजिक नीतियों के माध्यम से सामाजिक विकास और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना".
अध्यक्ष के रूप में भारत के अलावा, आयोग ने जॉन इवानोव्स्की (उत्तरी मेसिडोनिया), कार्ला मारिया कार्लसन (डोमिनिकन रिपब्लिक) और थॉमस लैमर (लक्समबर्ग) को भी 62वें सत्र के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है.
संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC):
इसका गठन 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा किया गया था. यह संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख अंगों में से एक है. यह मुख्य रूप से आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर समन्वय, नीतिगत संवाद और सिफारिशें प्रस्तुत करता है. संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन का एक प्रमुख निकाय है.
Ambassador Ruchira Kamboj accepting the Chair-ship, on behalf of #India, of the Commission for Social Development at UN HQ today.
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) February 16, 2023
2/2 pic.twitter.com/leQok67gcZ
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS