Current Affairs Daily Hindi Quiz: 16 February 2023 - सौर-संचालित ड्रोन 'सूरज', AI चैटबॉट लेक्सी (Lexi), 'जल जन अभियान'

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सौर-संचालित ड्रोन 'सूरज', AI चैटबॉट लेक्सी (Lexi), 'जल जन अभियान' आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Daily Hindi Quiz: 16 February 2023
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 16 February 2023

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सौर-संचालित ड्रोन 'सूरज', AI चैटबॉट लेक्सी (Lexi), 'जल जन अभियान' आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?

(a) जस्टिस नोंगमीकापम कोटेश्वर सिंह

(b) जस्टिस अली मोहम्मद माग्रे 

(c) जस्टिस के एम जोसेफ

(d) जस्टिस संजीव खन्ना

2. T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज कौन बनी है?

(a) राधा यादव 

(b) राजेश्वरी गायकवाड़ 

(c) एकता बिष्ट 

(d) दीप्ति शर्मा 

3. भारत के किस टेक स्टार्टअप ने एयरो इंडिया 2023 शो में सौर-संचालित ड्रोन 'सूरज' का अनावरण किया?

(a) अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज

(b) गरुड़ एयरोस्पेस 

(c) आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी

(d) ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन

4. विश्व बैंक के प्रमुख कौन है, जो अपने पांच साल के कार्यकाल के पूर्व ही पद छोड़ देंगे?

(a) बेन बर्नानके

(b) डेविड मलपास 

(c) जिम योंग किम

(d) केनेथ रोगॉफ

5. भारत के पहले चैटजीपीटी-संचालित AI चैटबॉट लेक्सी (Lexi) को किस फिनटेक कंपनी ने लांच किया?

(a) एक्सियो

(b) लेंट्रा

(c) वेलोसिटी

(d) रेजरपे

6. केन्द्रीय प्रायोजित "वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम" के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किये गए है?

(a) 4,800 करोड़ 

(b) 3,800 करोड़ 

(c) 5000 करोड़ 

(d) 2000 करोड़  

7. पीएम मोदी ने किस राज्य में 'जल जन अभियान' का वर्चुअली उद्घाटन किया?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) बिहार 

(c) राजस्थान 

(d) हिमाचल प्रदेश

उत्तर:-

1. (a) जस्टिस नोंगमीकापम कोटेश्वर सिंह

न्यायमूर्ति नोंगमीकापम कोटेश्वर सिंह ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. न्यायमूर्ति सिंह ने गौहाटी उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है। वह मणिपुर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं और गुवाहाटी उच्च न्यायालय और मणिपुर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी दो-दो बार अपनी सेवाएं दे चुके है. मुख्य न्यायाधीश अली मोहम्मद माग्रे के रिटायर होने के बाद यह पद रिक्त हो गया था. भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत की राष्ट्रपति ने उनकी नियुक्ति की है. 

2. (d) दीप्ति शर्मा 

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रचते हुए T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गयी है. दीप्ति शर्मा T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेनें वाली भारत की पहली गेंदबाज बनी. इससे पहले लेग स्पिनर पूनम यादव ने भारत की ओर से ९८ विकेट लिए है. पुरुष क्रिकेट की बात करें तो भारत के युजवेंद्र चहल के नाम T20I फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. चहल ने T20I फॉर्मेट में 91 विकेट चटकायें है. हाल ही में संपन्न हुए विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में दीप्ति को यूपी वॉरियर्ज ने 2.60 करोड़ रुपये में ख़रीदा.  

3. (b) गरुड़ एयरोस्पेस 

गरुड़ एयरोस्पेस ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 शो में अपने नवीनतम सौर-संचालित मानव रहित टोही हवाई जे- ग्लाइडर - सूरज (SURAJ) का अनावरण किया.  डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष और रक्षामंत्री के वर्तमान प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ सतीश रेड्डी ने इस ड्रोन का अनावरण किया. यह ड्रोन हाई एल्टीट्यूड वाला आईएसआर ड्रोन है जिसे विशेष रूप से निगरानी कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है. ड्रोन के जे-आकार वाले पंख सौर ऊर्जा से चलने वाले सेल से लैस हैं. गरुड़ एयरोस्पेस भारत का एक मानव-केंद्रित ड्रोन स्टार्टअप है, इसकी स्थापना वर्ष 2015 में की गयी थी.

4. (b) डेविड मलपास 

विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मलपास ने घोषणा की कि वह अपने पांच साल के कार्यकाल के समाप्त होने से पहले पद से हट जाएंगे. मलपास को 2019 में विश्व बैंक के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले उन्होंने अमेरिकी प्रशासन में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के लिए ट्रेजरी के अवर सचिव के रूप में कार्य किया था. विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान है जो कम और मध्यम आय वाले देशों को कैपिटल प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लोन और अनुदान प्रदान करता है. इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डीसी में स्थित है.  

5. (c) वेलोसिटी

भारत में Lexi नामक चैटजीपीटी-संचालित एआई चैटबॉट लांच हो गया. चैटजीपीटी-संचालित भारतीय चैटबॉट को फिनटेक कंपनी वेलोसिटी (Velocity) ने लांच किया है. इसे चैटजीपीटी का भारतीय संस्करण माना जा रहा है. वेलोसिटी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इस नई टेक्नोलॉजी को अपने मौजूदा एनालिटिक्स टूल- वेलोसिटी इनसाइट्स के साथ एकीकृत किया. चैटबॉट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो यूजर के सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) का प्रयोग करता है.

6. (a) 4,800 करोड़ 

उत्तरी सीमा पर आवश्यक बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' (VVP) लॉन्च किया. इसका उद्देश्य उत्तरी सीमा पर ब्लॉकों के गांवों का विकास करना और सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है. केन्द्रीय प्रायोजित इस योजना को वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए 4,800 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ मंजूरी दी गई है. कुल आवंटन में से 2,500 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल सड़कों के निर्माण में किया जायेगा. 

7. (c) राजस्थान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड में 'जल जन अभियान' का वर्चुअली उद्घाटन किया. इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर अन्य लोग उपस्थित थे. यह एक जन जागरूकता अभियान है जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्थान और जल शक्ति मंत्रालय से जुड़े लोग देश भर में पांच हजार से अधिक जल निकायों के संरक्षण और नए जल निकायों के निर्माण के लिए आठ महीने तक जागरूकता अभियान चलाएंगे.

यह भी पढ़ें:-

सौर आधारित ड्रोन 'सूरज' लांच किया गरुड़ एयरोस्पेस ने

वोटिंग जारी त्रिपुरा में

जानें ChatGPT-संचालित AI चैटबॉट की खासियत

रचा इतिहास दीप्ति शर्मा ने

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play