Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20I में यह उपलब्धि हासिल की करने वाली पहली भारतीय बनीं

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रचते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दीप्ति T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गयी है. 

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20I में यह उपलब्धि हासिल की करने वाली पहली भारतीय बनीं
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20I में यह उपलब्धि हासिल की करने वाली पहली भारतीय बनीं

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रचते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दीप्ति T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गयी है. 

दीप्ति शर्मा ने यह उपलब्धि आईसीसी महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप B के एक अहम मुकाबले में हासिल किया. उन्होंने यह मुकाम भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया. 

दीप्ति शर्मा T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेनें वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गयी है. इससे पहले लेग स्पिनर पूनम यादव ने भारत की ओर से 98 विकेट लिए है.

इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा:

महिला विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रही दीप्ति ने इस मुकाम को हासिल करते हुए पूनम यादव (98), राधा यादव (67), राजेश्वरी गायकवाड़ (58), झूलन गोस्वामी (56) और एकता बिष्ट (53) को पीछे छोड़ दिया है. 

पुरुष क्रिकेट की बात करें तो अभी भारत की ओर से युजवेंद्र चहल के नाम T20I फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. चहल ने T20I फॉर्मेट में 91 विकेट चटकायें है.

विमेंस T20I में 100 विकेट हासिल करने वाली प्लेयर:

प्लेयर देश  विकेट 
अनीसा मोहम्मद वेस्टइंडीज    125
निदा डार पकिस्तान 122
एलिसे पेरी ऑस्ट्रलिया 120
मेगन शुट्ट ऑस्ट्रलिया  117
शबनीम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका  117
कैथरीन साइवर-ब्रंट इंग्लैंड  112
सोफी डिवाइन न्यूज़ीलैंड    110
आन्या श्रुबसोल  इंग्लैंड      102
दीप्ति शर्मा  भारत  100

विमेंस प्रीमियर लीग में मिला शानदार कॉन्ट्रैक्ट:

हाल ही में संपन्न हुए विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में दीप्ति ने शानदार कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था. उन्हें यूपी वॉरियर्ज ने 2.60 करोड़ रुपये में ख़रीदा. एक ऑलराउंडर के तौर पर उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग में एक शानदार कॉन्ट्रैक्ट मिला. उनका शानदार प्रदर्शन उनके इस कॉन्ट्रैक्ट को सही साबित करता है.

दीप्ति शर्मा का करियर:

दीप्ति शर्मा अभी तक भारत के लिए 89 T20I, 80 ODI और 02 टेस्ट मैच खेली है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक शानदार शतक भी लगाया है, जिसमें उन्होंने 188 रनों की मैराथन पारी खेली थी. उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी 91 विकेट लिए है. 

दीप्ति शर्मा ने अपना टी20I डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 जनवरी, 2016 को किया था. दीप्ति ने अपना वनडे डेब्यू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 नवंबर 2014 को किया था.    

इसे भी पढ़े:

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा शुरू और कहां खेला जायेगा फाइनल?

Marburg Virus: इन अफ़्रीकी देशों में तेजी से फ़ैल रहा मारबर्ग वायरस, जानें इसका इबोला वायरस कनेक्शन

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play