COVID-19 vaccine: जानें भारत ने 100 करोड़ COVID-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा कैसे हासिल किया

Oct 21, 2021, 12:09 IST

COVID-19 vaccine: नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है. इस मौके पर पीएम मोदी आरएमएल अस्पताल का दौरा किया. ताजा आंकड़े देखने हेतु यहां क्लिक करें.

India enters 100 crore vaccine club to fight Covid-19
India enters 100 crore vaccine club to fight Covid-19

COVID-19 vaccine: भारत ने हाल ही में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिए 100 करोड़ खुराक के आंकड़े तक पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है. ताजा आंकड़े देखने हेतु यहां क्लिक करें.

भारत में टीकाकरण का आंकड़ा आज (21 अक्टूबर 2021) 100 करोड़ पार कर गया. दुनियाभर में अब तक सिर्फ चीन ने ही 100 करोड़ से ज्यादा टीका लगाया है। मगर 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छूकर भारत चीन के बाद ऐसा कारनामा करने वाला देश बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया, यह भारतीय विज्ञान, उद्यम, भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है.

भारत ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत सरकार ने कहा कि अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 103.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस मुकाम को हासिल करने में रेलवे के कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत

देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी और आखिरी 20 करोड़ डोज 31 दिन में लगे हैं. सरकार ने वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने का घोषणा करने के लिए खास तैयारियां की हैं. इसके लिए ट्रेन, प्लेन और जहाजों पर लाउडस्पीकर से घोषणा करने की योजना है. साथ ही 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कर चुके गांवों से कहा गया है कि उन्हें पोस्टर और बैनर लगाकर हेल्थ वर्कर्स का सम्मान करना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 करोड़ डोज पूरा होने पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 करोड़ डोज पूरे होने के मौके पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल पहुंचे. वे यहां लगभग 20 मिनट रहे. उन्होंने इस दौरान हेल्थकेयर वर्कर्स से बात की.

100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार

रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 1 अरब 15 हजार 714 खुराक दी जा चुकी है. इसमें से 70 करोड़ 83 लाख 18 हजार 703 पहली खुराक और 29 करोड़ 16 लाख 97 हजार 11 दूसरी खुराक दी गई है.

नया आंकड़ा भी सामने आया

कोरोना टीकाकरण के इतिहास बनने के साथ-साथ नया आंकड़ा भी सामने आया है. इसके मुताबिक, भारत की 18+ आबादी का 74.9 प्रतिशत कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 30.9 प्रतिशत पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है.

टीकाकरण के मामले में टॉप 5 राज्य

राज्य

आंकड़ा

उत्तर प्रदेश

12,21,40,914

महाराष्ट्र

9,32,00,708

पश्चिम बंगाल

6,85,12,932

गुजरात

6,76,67,900

मध्य प्रदेश

6,72,24,286

कोरोना टीकाकरण का अभियान

भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. उस समय स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई. इसके बाद 01 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई. 01 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी. भारत में 01 मई को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों वैक्सीन देने का घोषणा किया गया. हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे देश के सबसे संक्रमित शहरों से शुरू किया गया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News