COVID-19 vaccine: भारत ने हाल ही में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर भारत के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिए 100 करोड़ खुराक के आंकड़े तक पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है. ताजा आंकड़े देखने हेतु यहां क्लिक करें.
भारत में टीकाकरण का आंकड़ा आज (21 अक्टूबर 2021) 100 करोड़ पार कर गया. दुनियाभर में अब तक सिर्फ चीन ने ही 100 करोड़ से ज्यादा टीका लगाया है। मगर 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छूकर भारत चीन के बाद ऐसा कारनामा करने वाला देश बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया, यह भारतीय विज्ञान, उद्यम, भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है.
India scripts history.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2021
We are witnessing the triumph of Indian science, enterprise and collective spirit of 130 crore Indians.
Congrats India on crossing 100 crore vaccinations. Gratitude to our doctors, nurses and all those who worked to achieve this feat. #VaccineCentury
भारत ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत सरकार ने कहा कि अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 103.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस मुकाम को हासिल करने में रेलवे के कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Congratulations to the people&healthcare workers of India. It's remarkable to reach 1 billion dose mark for any nation,an achievement in just over 9 months since the vaccination program started in India: Dr VK Paul, Member-Health,NITI Aayog on India crossing 100 crore vaccination pic.twitter.com/k9VMkf0OlY
— ANI (@ANI) October 21, 2021
कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत
देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी और आखिरी 20 करोड़ डोज 31 दिन में लगे हैं. सरकार ने वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने का घोषणा करने के लिए खास तैयारियां की हैं. इसके लिए ट्रेन, प्लेन और जहाजों पर लाउडस्पीकर से घोषणा करने की योजना है. साथ ही 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा कर चुके गांवों से कहा गया है कि उन्हें पोस्टर और बैनर लगाकर हेल्थ वर्कर्स का सम्मान करना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 करोड़ डोज पूरा होने पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 करोड़ डोज पूरे होने के मौके पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल पहुंचे. वे यहां लगभग 20 मिनट रहे. उन्होंने इस दौरान हेल्थकेयर वर्कर्स से बात की.
Delhi | PM Modi visits RML Hospital as the number of Covid-19 vaccine doses administered in India crosses the 100 crore mark pic.twitter.com/s9X3CSzTTJ
— ANI (@ANI) October 21, 2021
100 करोड़ वैक्सीन डोज का आंकड़ा पार
रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 1 अरब 15 हजार 714 खुराक दी जा चुकी है. इसमें से 70 करोड़ 83 लाख 18 हजार 703 पहली खुराक और 29 करोड़ 16 लाख 97 हजार 11 दूसरी खुराक दी गई है.
नया आंकड़ा भी सामने आया
कोरोना टीकाकरण के इतिहास बनने के साथ-साथ नया आंकड़ा भी सामने आया है. इसके मुताबिक, भारत की 18+ आबादी का 74.9 प्रतिशत कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 30.9 प्रतिशत पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है.
टीकाकरण के मामले में टॉप 5 राज्य
| राज्य | आंकड़ा |
| उत्तर प्रदेश | 12,21,40,914 |
| महाराष्ट्र | 9,32,00,708 |
| पश्चिम बंगाल | 6,85,12,932 |
| गुजरात | 6,76,67,900 |
| मध्य प्रदेश | 6,72,24,286 |
कोरोना टीकाकरण का अभियान
भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. उस समय स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई. इसके बाद 01 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई. 01 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी. भारत में 01 मई को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों वैक्सीन देने का घोषणा किया गया. हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे देश के सबसे संक्रमित शहरों से शुरू किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation