नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि अच्छी नौकरियों का सृजन अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है.
नीति आयोग के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2017-18 में आर्थिक वृद्धि दर कम-से-कम 7.5 प्रतिशत रहेगी. साल की अंतिम तिमाही की ओर बढ़ने के साथ 8 प्रतिशत वृद्धि दर हासिल करने लगेंगे. लेकिन औसत वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहेगी.
हाल ही में अरविंद पनगढ़िया ने सतत विकास पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय राजनीतिक मंच पर ‘सतत विकास लक्ष्य के क्रियान्वयन पर स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा रिपोर्ट’ पेश किया जिसमे कहा कि देश में खासकर निचले, अर्द्ध-कुशल स्तर पर रोजगार सृजन वास्तव में बड़ी चुनौती हैं. संभवत: यह आठ प्रतिशत वृद्धि के मुकाबले बड़ी चुनौती है.
अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत का बेहतर प्रदर्शन करने वाला वाहन, वाहनों के कल-पुर्जे, इंजीनियरिंग वस्तुएं, पेट्रोलियम रिफाइनरी, औषधि तथा आईटी संबंधित सेवाएं बहुत अधिक रोजगार गहन नहीं हैं.
अरविंद पनगढ़िया ने कहा की ये सभी क्षेत्र या तो पूंजी गहन हैं या कुशल श्रम गहन हैं. निचले, अर्द्ध-कुशल स्तर पर अच्छी नौकरियों की काफी जरूरत है. अरविंद पनगढ़िया ने कहा की रोजगार सृजित हो रहे हैं. लेकिन निश्चित रूप से अच्छे वेतन वाली बेहतर नौकरियां सृजित नहीं हो रहीं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation