कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) का कहर तेजी से फैल रहा है. इस बीच ओमिक्रोन (Omicron) का पता लगाने वाली पहली किट ओमिस्योर (Omisure) को मंजूरी मिल गई है. ओमिस्योर किट से ओमिक्रोन संक्रमण का पता लगाया जा सकता है. इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ये मंजूरी दी है.
भारत में वायरस के ओमिक्रोन के कारण कोविड के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. ऐसे में मास्क, टीकाकरण, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे निवारक उपायों को बढ़ाने और आत्मसंतुष्ट न होने की तत्काल जरूरत है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा दिशानिर्देश के अनुसार, जो सावधानियां और कदम उठाए जाने हैं, वे पहले की तरह ही रहेंगे.
आरटी-पीसीआर टेस्ट
ओमिस्योर टेस्ट किट अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किट की तरह ही काम करेगा. इस किट से जांच के लिए भी नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा. फिर 10 से 15 मिनट में जांच रिपोर्ट आ जाएगी जैसा कि अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट में होता है. ओमिस्योर से जांच का तरीका अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट से कुछ भी अलग नहीं होगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, देश में 18 से 17 साल उम्र के 1 करोड़ से ज्यादा बच्चों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगावाई है. मंत्री ने बताया कि, इनमें लगभग 42 लाख बच्चों ने 03 जनवरी 2022 को वैक्सीन लगवाई थी.
कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच अभी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने एक जरूरी सूचना दी है. भार्गव ने बताया कि, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए टाटा एमडी और आईसीएमआर के साथ साझेदारी में ओमिक्रोन डिटेक्टिंग आरटी-पीसीआर किट को विकसित किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation