भारत ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक (ईटीआई) में 115 देशों की सूची में 87वें स्थान पर है. यह सूचकांक विभिन्न पहलुओं के आधार पर देशों की ऊर्जा प्रणालियों के वर्तमान प्रदर्शन पर नजर रखता है. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की 21 अप्रैल 2021 को जारी रिपोर्ट के अनुसार ईटीआई के बारे में जानकारी दी गयी है. यह रिपोर्ट एसेंचर के साथ मिलकर तैयार की गयी है.
सूचकांक में शीर्ष दस देशों में पश्चिमी और उत्तरी यूरोप के देश हैं. सूची में स्वीडन पहले स्थान पर जबकि नार्वे और यूरोप क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन (68) और भारत (87) की कुल वैश्विक ऊर्जा मांग में सामूहिक रूप से एक तिहाई हिस्सेदारी है.
Over the last 10 years, more than 70% of the countries in the Energy Transition Index made progress on energy access and security goals - now we need acceleration.
— World Economic Forum (@wef) April 21, 2021
Read the new report, Fostering Effective Energy Transition 2021, here https://t.co/o2vXjd2I0Q #ETI21 @Accenture pic.twitter.com/chrExsrWxo
कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका
ऊर्जा में कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका बने रहने के बावजूद दोनों देशों ने पिछले दशक के मुकाबले ऊर्जा रूपांतरण के क्षेत्र में मजबूत सुधार दर्ज किया है. इसमें कहा गया है कि ऊर्जा रूपांतरण के मामले में भारत ने मजबूत राजनीतिक प्रतिबद्धता और नियामकीय परिवेश के साथ ऊर्जा पहुंच और सब्सिडी सुधारों के जरिये लक्षित सुधार हासिल किया है.
ऊर्जा गहनता में कमी
रिपोर्ट के अनुसार चीन का सुधार मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था में ऊर्जा गहनता में कमी, नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के साथ ऊर्जा क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन में कमी तथा निवेश एवं ढांचागत सुविधाओं के जरिये अनुकूल माहौल सृजित करने का परिणाम है.
सूची में शीर्ष 10: एक नजर में
रैंकिंग | देश |
1 | स्वीडन |
2 | नार्वे |
3 | डेनमार्क |
4 | स्विट्जरलैंड |
5 | आस्ट्रेलिया |
6 | फिनलैंड |
7 | ब्रिटेन |
8 | न्यूजीलैंड |
9 | फ्रांस |
10 | आइसलैंड |
रिपोर्ट एक नजर में
Global Energy Transition Index 115 देशों को पर्यावरणीय स्थिरता, आर्थिक विकास, ऊर्जा सुरक्षा जैसे तीन आयामों में उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन करता है. साथ ही सुरक्षित, स्थायी, सस्ती और समावेशी ऊर्जा प्रणालियों को अपनाने के लिये तैयारी पर भी गौर किया जाता है.
विश्व आर्थिक मंच
विश्व आर्थिक फोरम निजी और सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. विश्व आर्थिक फोरम का मुख्यालय स्विट्जरलैंड में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation