भारत वैश्विक ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक में 87वें स्थान पर, जानें पहले स्थान पर कौन

Apr 23, 2021, 15:50 IST

सूचकांक में शीर्ष दस देशों में पश्चिमी और उत्तरी यूरोप के देश हैं. सूची में स्वीडन पहले स्थान पर जबकि नार्वे और यूरोप क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. 

India ranks 87th in global energy transition index among 115 countries in Hindi
India ranks 87th in global energy transition index among 115 countries in Hindi

भारत ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक (ईटीआई) में 115 देशों की सूची में 87वें स्थान पर है. यह सूचकांक विभिन्न पहलुओं के आधार पर देशों की ऊर्जा प्रणालियों के वर्तमान प्रदर्शन पर नजर रखता है. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की 21 अप्रैल 2021 को जारी रिपोर्ट के अनुसार ईटीआई के बारे में जानकारी दी गयी है. यह रिपोर्ट एसेंचर के साथ मिलकर तैयार की गयी है.

सूचकांक में शीर्ष दस देशों में पश्चिमी और उत्तरी यूरोप के देश हैं. सूची में स्वीडन पहले स्थान पर जबकि नार्वे और यूरोप क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन (68) और भारत (87) की कुल वैश्विक ऊर्जा मांग में सामूहिक रूप से एक तिहाई हिस्सेदारी है.

कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका

ऊर्जा में कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका बने रहने के बावजूद दोनों देशों ने पिछले दशक के मुकाबले ऊर्जा रूपांतरण के क्षेत्र में मजबूत सुधार दर्ज किया है. इसमें कहा गया है कि ऊर्जा रूपांतरण के मामले में भारत ने मजबूत राजनीतिक प्रतिबद्धता और नियामकीय परिवेश के साथ ऊर्जा पहुंच और सब्सिडी सुधारों के जरिये लक्षित सुधार हासिल किया है.

ऊर्जा गहनता में कमी

रिपोर्ट के अनुसार चीन का सुधार मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था में ऊर्जा गहनता में कमी, नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के साथ ऊर्जा क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन में कमी तथा निवेश एवं ढांचागत सुविधाओं के जरिये अनुकूल माहौल सृजित करने का परिणाम है.

सूची में शीर्ष 10: एक नजर में

रैंकिंग

देश

1

स्वीडन

2

नार्वे

3

डेनमार्क

4

स्विट्जरलैंड

5

आस्ट्रेलिया

6

फिनलैंड

7

ब्रिटेन

8

न्यूजीलैंड

9

फ्रांस

10

आइसलैंड

रिपोर्ट एक नजर में

Global Energy Transition Index 115 देशों को पर्यावरणीय स्थिरता, आर्थिक विकास, ऊर्जा सुरक्षा जैसे तीन आयामों में उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन करता है. साथ ही सुरक्षित, स्थायी, सस्ती और समावेशी ऊर्जा प्रणालियों को अपनाने के लिये तैयारी पर भी गौर किया जाता है.

विश्व आर्थिक मंच

विश्व आर्थिक फोरम निजी और सार्वजनिक सहयोग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. विश्व आर्थिक फोरम का मुख्यालय स्विट्जरलैंड में स्थित है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News