भारत ने न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आर्इसीजे) के न्यायाधीश के एक और कार्यकाल के लिए नामांकित किया.
हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आर्इसीजे) में भारत के जज दलवीर भंडारी को एक और कार्यकाल के लिए नामांकित किया गया. भारत सरकार की ओर से उनके एक और कार्यकाल के लिए सिफारिश की गयी है.
इससे पहले 69 वर्षीय भंडारी को अप्रैल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में हुए मतदान में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के लिए चुना गया था. उनका मौजूदा कार्यकाल फरवरी, 2018 तक है.
भारत की ओर से भंडारी की दावेदारी का आवेदन संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के समक्ष दायर किया गया.
आईसीजे में अपने कार्यकाल के दौरान भंडारी ने न्यायालय में सक्रियता से भाग लिया. अब तक उन्होंने 11 मामलों में अपनी राय जाहिर की जिनमें समुद्री सीमा क्षेत्र विवाद, नरसंहार, परमाणु निरस्त्रीकरण, आतंकवाद के वित्तपोषण और संप्रभुता के अधिकारों का उल्लंघन जैसे विषय शामिल रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय अदालत में शामिल होने से पूर्व भंडारी ने भारत में उच्च न्यायपालिका में 20 वर्षों से अधिक समय तक सेवा दी. वह सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश भी रहे. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में 15 न्यायाधीश होते हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में एक साथ मतदान के जरिये चुना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation