US: भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने पेश की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी, जानें इनके बारे में

भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होने की घोषणा कर दी है. निक्की हेली के बाद वह दूसरे भारतीय-अमेरिकी है जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.

भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने पेश की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी
भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने पेश की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी

भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल होने की घोषणा कर दी है. 

निक्की हेली के बाद वह दूसरे भारतीय-अमेरिकी है जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. निक्की हेली ने हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अपनी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी.

अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए विवेक रामास्वामी ने कहा कि ''हमने अपनी विविधता का इतना जश्न मनाया है कि हम उन सभी तरीकों को भूल गए हैं जो वास्तव में अमेरिकियों के समान हैं, हम उन आदर्शों से बंधे हैं जो 250 साल पहले लोगों के एक विभाजित समूह को एकजुट करते थे.''

कौन है विवेक रामास्वामी?

विवेक रामास्वामी एक भारतीय-अमेरिकी बिज़नेस मैन, लेखक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. विवेक का जन्म 9 अगस्त 1985 सिनसिनाटी, ओहियो में हुआ था. 

उनके माता-पिता भारतीय राज्य केरल से जाकर अमेरिका में बस गए थे. विवेक का जन्म वही अमेरिका में हुआ था. उनकी शिक्षा हार्वर्ड विश्वविद्यालय और येल विश्वविद्यालय से हुई है.   

विवेक के पिता ओहियो के इवेंडेल में जनरल इलेक्ट्रिक प्लांट में काम करते थे, उनकी माँ सिनसिनाटी में एक मनोचिकित्सक थीं.

उनके पिता, वी. जी. रामास्वामी, केरल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक हैं और उनकी मां, गीता, सिनसिनाटी में मनोचिकित्सक थीं.

उन्होंने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी वेक्सनर मेडिकल सेंटर में सहायक प्रोफेसर और सर्जन अपूर्वा तिवारी रामास्वामी से शादी की है.

रामास्वामी की शिक्षा:

रामास्वामी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की, 2007 में हार्वर्ड कॉलेज से जीव विज्ञान में की है और बाद में डॉक्टर ऑफ ज्यूरिसप्रूडेंस की शिक्षा के लिए वह येल लॉ स्कूल चले गए थे.

दिसंबर 2022 में प्रकाशित उनकी न्यू यॉर्कर प्रोफ़ाइल के अनुसार, वे हार्वर्ड पॉलिटिकल यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके है. 

विवेक रामास्वामी का बिज़नेस:

विवेक रामास्वामी एक बायोटेक कंपनी के मालिक हैं. वह स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष है. उनकी संपत्ति 500 मिलियन डॉलर के करीब बताई जा रही है. 

रामास्वामी ने 2014 में उन्होंने अपना फार्मास्युटिकल फर्म Roivant की स्थापना की थी. उनकी उद्यमी लोकप्रियता को देखते हुए 2015 में फोब्स पत्रिका ने उन्हें अपने कवर पेज पर स्थान दिया था.   

विवेक की राजनीतिक विचारधारा:

विवेक रामास्वामी ने एक वीडियो रिलीज में राष्ट्रपति पद के लिए अपनी बोली की घोषणा की और औपचारिक रूप से "राष्ट्रीय पहचान संकट" की निंदा करते हुए अपनी इस पारी की शुरुआत की है जो उनके अनुसार एक वामपंथी विचारधारा से प्रेरित है. 

उन्होंने कहा कि मै प्रत्येक उम्मीदवार को चुनौती देता हूं कि वे मेरे साथ मिलकर कुछ आसान प्रतिबद्धताएं करें, जिसमें सकारात्मक कार्रवाई समाप्त करने, जलवायु धर्म का त्याग, सभी संघीय नौकरशाहों के लिए 8 साल की सीमा जैसे कई मुद्दे शामिल है.     

इसे भी पढ़े:

Shelly Oberoi: 'आप' की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की नई मेयर, जानें कौन हैं शैली ओबेरॉय

Current Affairs Hindi One Liners: 22 फ़रवरी 2023 - विवेक रामास्वामी, यूपी वारियर्ज की कप्तान, शैली ओबेरॉय

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play