आखिरकार दिल्ली में मेयर का इलेक्शन संपन्न हो गया, आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) को दिल्ली का मेयर चुन लिया गया है. शैली ने बीजेपी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को मात दी.
दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए आज मतदान सम्पन्न हुआ जिसमे 'आप' ने शानदार जीत दर्ज की है. इस चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच काफी दिनों से तकरार चल रही थी.
#DelhiMayor
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 22, 2023
Aam Aadmi Party's (#AAP) #ShellyOberoi wins the Delhi Mayor elections. She defeats Rekha Gupta, nominated candidate of #BJP.
Shelly Oberoi received 150 vote while Rekha Gupta got 116 seats. She became the city's first woman mayor in 10 years. pic.twitter.com/KNy0kczLOu
शैली को 150 वोट मिले:
मेयर के इस इलेक्शन में आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार को कुल 150 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता के 116 वोट प्राप्त हुए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मेयर का चुनाव जीतने के लिए शैली ओबेरॉय को बधाई दी है.
'आप' के आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammed Iqbal) 147 मतों के साथ उप महापौर चुने गए जबकि भाजपा के कमल बागड़ी को 116 मत मिले. जबकि दो मत अवैध पाए गए. इसके साथ ही 'आप' ने पिछले 15 सालों से काबिज बीजेपी को बेदखल कर दिया है.
कौन है शैली ओबेरॉय?
शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफ़ेसर है, वह सितंबर 2014 में, डीयू ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया था. शैली के पिता का नाम सतीश ओबेरॉय और माता का नाम सरोज ओबेरॉय है.
39 वर्षीय शैली ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है. शैली ने 35 से अधिक जर्नल और शोध लेख प्रकाशित किये हैं.
पॉलिटिकल करियर:
वह दिल्ली नगर के पटेल नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 86 से पार्षद चुनी गयी है. शैली आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार थी.
शैली ओबेरॉय वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी की सदस्य बनी थी. पार्टी ने उन्हें वर्ष 2020 में पार्टी की महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था.
दिसंबर 2022 में, शेली AAP के टिकट पर दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए चुनाव लड़ी थी, जहाँ उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार दीपाली कुमारी को 269 मतों के अंतर से हराया था.
बुधवार को संपन्न हुए दिल्ली के मेयर इलेक्शन में उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराकर दिल्ली की मेयर बन गयी है.
एमसीडी चुनावों में 'आप' की शानदार जीत:
हाल ही में संपन्न हुए एमसीडी चुनावों में 'आप' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 134 वार्डों में जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में भाजपा को 104 सीटें मिली थी. वही कांग्रेस को 250 सीटों में से सिर्फ 09 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
#WATCH | AAP's Shelly Oberoi becomes #Delhi mayor with 150 votes pic.twitter.com/LLbAJ1Xh3D
— ANI (@ANI) February 22, 2023
इसे भी पढ़े:
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर का हुआ ऐलान, BCCI के साथ इतने साल की हुई डील
New START treaty क्या है जिससे रूस ने खुद को किया अलग, जानें कैसे बढ़ सकती है अमेरिका की मुश्किलें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation