WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर का हुआ ऐलान, BCCI के साथ इतने साल की हुई डील
अगले महीने शुरू होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा कर दी गयी है. WPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप टाटा ग्रुप को मिली है. बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है.

WPL 2023: अगले महीने शुरू होने वाले विमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा कर दी गयी है. WPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप टाटा ग्रुप को मिली है.
टाटा ग्रुप पहले से ही भारत के प्रतिष्टित इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर है, जिसके बाद टाटा ग्रुप के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. आपको बता दे कि हाल ही में पहले विमेंस प्रीमियर लीग के लिए महिला खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है. गौरतलब है कि BCCI काफी दिनों से विमेंस प्रीमियर लीग की तैयारियों में लगा हुआ है.
I am delighted to announce the #TataGroup as the title sponsor of the inaugural #WPL. With their support, we're confident that we can take women's cricket to the next level. @BCCI @BCCIWomen @wplt20 pic.twitter.com/L05vXeDx1j
— Jay Shah (@JayShah) February 21, 2023
आईपीएल और WPL का टाइटल स्पॉन्सर बना टाटा:
वर्ष 2022 में टाटा आईपीएल की स्पॉन्सरशिप हासिल किया था. चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी की जगह टाटा ग्रुप ने आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सरशिप प्राप्त किया था. हाल ही में BCCI ने आईपीएल का भी शेड्यूल जारी किया है जिसका आयोजन विमेंस प्रीमियर लीग के बाद किया जायेगा.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस अवसर पर कहा कि ''मुझे टाटा समूह को पहले विमेंस प्रीमियर लीग सीजन के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में घोषित करते हुए काफी खुशी हो रही है. मुझे उनका साथ मिला है और मुझे विश्वास है कि हम महिला क्रिकेट को अगले लेवल तक ले जा सकते है.''
पांच साल के लिए मिली टाइटल स्पॉन्सरशिप:
पीटीआई के अनुसार, विमेंस प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए BCCI और टाटा ग्रुप के बीच पांच साल का करार हुआ है. विमेंस प्रीमियर लीग अगले पांच वर्षो तक टाटा टाइटल स्पॉन्सरशिप के साथ आयोजित किया जायेगा. ऐसे में BCCI ने देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी टाटा ग्रुप को सौंपी दी है.
विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल:
बीसीसीआई ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है. पहले सीजन में कुल पांच टीमें भाग ले रही है. जिसमें सीजन के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल में खेले जाएंगे.
इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स,मुंबई इंडियंस, रॉय चैंलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है.
4 मार्च से हो रहा आगाज:
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आगाज 4 मार्च से हो रहा है. इसका आयोजन 23 दिनों तक किया जायेगा. जिसके पहले मैच में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीजन में कुल 20 लीग मैच और दो प्लेऑफ़ मैच खेले जायेंगे.
26 मार्च को होगा फाइनल:
एलिमिनेटर मैच 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें, टाटा आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होगा, जिसके पहले मैच में गतविजेता गुजरात टाइटन्स का मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से अहमदाबाद में होगा.
इसे भी पढ़े:
New START treaty क्या है जिससे रूस ने खुद को किया अलग, जानें कैसे बढ़ सकती है अमेरिका की मुश्किलें
Seattle: जातिगत भेदभाव पर रोक लगाने वाला पहला अमेरिकी शहर बना सिएटल, प्रस्ताव हुआ पास
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS