International Dog Day: प्रतिवर्ष 26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय कुत्ता दिवस (International Dog Day) मनाया जाता है. यह दिन सभी नस्लों के कुत्तों के सम्मान में मनाया जाता है. कुत्ता इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त में गिना जाता है. कुत्ता एक ऐसा जीव जो जहां या जिस घर में रहता है, वहीं के लोगों के प्रति अपनी वफादारी निभाता है.
हाल ही में एक रिसर्च के मुताबिक वैज्ञानिकों के एक शोध में यह पाया है कि जो लोग डॉग पालते है यानि जो कुत्ते के मालिक होते है उन्हें और लोगों के मुताबिक दिल की बीमारी का खतरा बहुत कम होता है. इतना ही नहीं इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने यह भी माना है कि जिन लोगों के पास डॉग होते है उनकी फिजिकल एक्टिविटी और लोगों के अनुसार ज्यादा होती है.
इस दिवस का उद्देश्य
हर साल 26 अगस्त को मनाया जाने वाले इस दिन का उद्देश्य वफादार चार पैर वाले दोस्तों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करना और उन्हें गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना है.
इस दिवस का इतिहास
देश-दुनिया में 26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय कुत्ता दिवस मनाया जा रहा है. अमेरिका में 2004 में इस दिन को पेट लाईफस्टाइल एक्सपर्ट और कोलीन पेज नाम पशु बचाव एडवोकेट द्वारा राष्ट्रीय कुत्ता दिवस के रूप में स्थापित किया गया था. इसी के बाद से कुत्ता दिवस मनाने का प्रचलन चल पड़ा.
क्यों मनाया जाता है यह दिवस
जैसा की हम जानते है जिस किसी भी दिन को हम विशेष रूप से मनाते है, तो इसका खास उद्देश्य और महत्व होता है. इस दिन को मनाने की भी एक खास वजह है. दरसल रेस्क्यू सेंटर में कुत्तों की संख्या के प्रति जागरूक करना और लोगों को इन्हे गोद लेने के प्रोत्साहित करना इस उद्देश्य के साथ अंतरराष्ट्रीय कुत्ता दिवस हर साल मनाया जाता है. कुत्तों का महत्व समझाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.
कुत्ते सुरक्षात्मक होते हैं
कुत्ते चाहे किसी भी नस्ल के हों लेकिन वो अक्सर अपने मालिक के लिए सुरक्षात्मक होते हैं. जब उन्हें अपने मालिक के लिए किसी प्रकार का खतरा या असुविधा का एहसास होता है तो वे भौंकने लगते हैं. ऐसा करके अपने मालिक को आनेवाले खतरे से सतर्क करते हैं.
सबसे वफादार जानवर
भले ही आप किसी भी जानवर को पाल लें, लेकिन सभी जानवरों में कुत्ते को ही सबसे वफादार जानवर माना जाता है. किसी विपत्ति या संकट के समय में कुत्ते अपने मालिक की जान बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation