अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 को सफल बनाने के उद्देश्य से 21 जून को भारत के आर्कटिक और अंटार्कटिक के दुर्लभ अनुसंधान स्टेशनों पर योगा सेशन का आयोजन किया किया जा रहा है. योग को बढ़ावा देने के लिए यह अपने तरह की पहली पहल है. इसके साथ ही प्रधान मध्याह्न रेखा (Prime meridian line) के साथ लगे देशों में भी इस बार बड़े पैमाने पर योगा सेशन का आयोजन किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में उत्सव की अगुवाई करेंगे, जिसमें 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे है.
Yoga, India's beautiful gift to the world, connects Mind, Body, and Soul. This year's #InternationalYogaDay theme, Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam, promotes PM @narendramodi's vision of a unified world where #wellness is essential.#HarAnganYoga #MissionLiFE #ProPlanetPeople pic.twitter.com/dFbYrCcGqw
— MoEF&CC (@moefcc) June 21, 2023
'हिमाद्री' में योग सत्र:
आयुष मंत्रालय के एक अधिकारी के बयान के अनुसार, इस बार आर्कटिक में स्थित भारतीय आर्कटिक स्टेशन 'हिमाद्री' में योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही अंटार्कटिक में स्थित भारत के दुर्लभ अनुसंधान केन्द्रों मे से 'भारती' केंद्र पर भी योग सेशन का आयोजन किया जा रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का मुख्य आकर्षण:
1. यूएन मुख्यालय में योग सत्र:
पीएम मोदी ने नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र (UN) मुख्यालय में योग के विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दूनिया भर के देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है.
2. क्या है कॉमन योग प्रोटोकॉल:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 को देखते हुए भारत के नौसैनिक जहाज दुनिया भर के नौ बंदरगाहों पर किये जा रहे है जहां सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत योग सत्र आयोजित किये जा रहे है.
साथ ही कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय भी उन देशों में योग सत्र आयोजित कर रहा है जिसके लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए है.
3. आईएनएस विक्रांत पर योगा सेशन:
इस वर्ष योग दिवस को सफल बनाने के लिए योग भारतमाला की परिकल्पना भी की गई है इसके तहत तीनों सेनाओं थलसेना, नौसेना और वायु सेना के साथ आईटीबीपी, बीएसएफ, बीआरओ एकजुट होकर योग प्रदर्शन की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहे है. इस सत्र का आयोजन भारतीय तट रेखा पर किया जा रहा है.
भारत के विशाल विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर भी योग सेशन का आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि आईएनएस विक्रांत को 2022 में कमीशन किया गया था.
4. 'हर आंगन योग' पहल:
वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का लक्ष्य "हर आंगन योग" को राष्ट्रीय स्तर पर सक्षम बनाना है. आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों तथा शिक्षण संस्थानों के माध्यम से गांवों में योग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा.
5. 'ओशन रिंग ऑफ योग':
आयुष मंत्रालय के अनुसार, 'ओशन रिंग ऑफ योग' के तहत अमेरिका, रूस, पुर्तगाल और मोरक्को सहित 34 देशों में भारतीय नौसैनिक अड्डों, बंदरगाहों और समुद्री जहाजों पर भी योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है जो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान देगा साथ ही विश्व के अन्य लोगों को इससे जुड़ने का मौका भी मिलेगा.
पीएम मोदी UN मुख्यालय में होंगे:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के वैश्विक उत्सव का आयोजन 21 जून को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किया जायेगा. इस बड़े योग सत्र का नेतृत्व पीएम मोदी करेंगे. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस वर्ष मध्य प्रदेश के जबलपुर योग सत्र का नेतृत्व किया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 थीम:
इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का थीम "वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग" (Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam) है. जो "वन अर्थ, वन फैमिली एंड वन फ्यूचर" के भाव को प्रदर्शित करता है. "वसुधैव कुटुम्बकम" एक संस्कृत वाक्य है जिसका जिसे "विश्व एक परिवार है" के रूप में संबोधित किया जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सुझाव दिया था. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश ने 11 दिसंबर 2014 को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सहमत हुए. पहले योग दिवस का आयोजन 21 जून 2015 को किया गया था.
विभाजित दुनिया में योग, विश्व के करोड़ों लोगों को जोड़ता है, जिनके लिए वह शक्ति, सद्भावना और शांति का स्त्रोत है.
— UNHindi (@UNinHindi) June 21, 2023
आइए हम इस #योगदिवस पर एकता की भावना अपनाएं और लोगों व पृथ्वी के लिए एक बेहतर, अधिक सद्भावपूर्ण विश्व बनाने का संकल्प लें.
-- @antonioguterres https://t.co/lZjhLVQJDJ pic.twitter.com/kcskwLc87M
इसे भी पढ़ें:
Aditya-L1 Mission के लिए ISRO ने तैयार किया अनोखा स्पेस टेलीस्कोप, जानें इसकी खासियत
मिजोरम में मिली उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति, जानें कैसे है दूसरों से अलग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation