IPL 2021: कब, कहां और कैसे देखें मुंबई और पंजाब मैच की लाइव टेलिकास्ट, जानिए पूरी डिटेल्स

Sep 28, 2021, 16:45 IST

IPL 2021: यूएई आने के बाद मुंबई टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई हैं. प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्‍हें अपने सभी चार मैच जीतने होंगे. चार में से तीन मुकाबले जीतने पर उन्‍हे अन्‍य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करना होगा. 

IPL 2021: When, where and how to watch live telecast of Mumbai and Punjab matches, know full details
IPL 2021: When, where and how to watch live telecast of Mumbai and Punjab matches, know full details

IPL 2021: आईपीएल 2021 में आज मुंबई टीम बनाम पंजाब टीम के बीच खेल शाम साढ़े सात बजे से देखने को मिलेगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडिंयस की हालत इस समय प्‍वाइंट्स टेबल के नजरिए से बेहद खराब नजर आ रही है. मुंबई टीम ने अबतक खेले 10 में से केवल चार मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है.

यूएई आने के बाद मुंबई टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई हैं. प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्‍हें अपने सभी चार मैच जीतने होंगे. चार में से तीन मुकाबले जीतने पर उन्‍हे अन्‍य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करना होगा. पंजाब किंग्‍स की स्थिति ज्‍यादा अच्‍छी नहीं है. हालांकि वे नेट रनरेट के आधार पर मुंबई से दो पायदान उपर हैं.

मैच कब खेला जाएगा

मुंबई टीम बनाम पंजाब टीम (MI vs PBKS Live Streaming)  के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 42वां मैच आज (28 सितंबर) खेला जाएगा.

मैच कहां खेला जाएगा

मुंबई टीम बनाम पंजाब टीम  के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 42वां मैच अबू धाबी के शेख जायद स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा मैच

आईपीएल 2021 में मुंबई टीम बनाम पंजाब टीम मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.

टॉस कितने बजे होगा

आईपीएल 2021 में मुंबई टीम बनाम पंजाब टीम मुकाबले में टॉस भारतीय समयानुसार शाम सात बजे होगा.

किस चैनल पर मैच का प्रसारण होगा

मुंबई टीम बनाम पंजाब टीम के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं

मुंबई टीम बनाम पंजाब टीम के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.

आईपीएल 15 अक्टूबर को होगा फाइनल

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा, जबकि पहला क्वालिफायर 10 अक्टूबर को दुबई में आयोजित होगा, जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News