भारत के बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की जारी हुई नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन ने सूची में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शीर्ष पर चल रहे हैं. लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत रैंकिंग सूची के शीर्ष पर जगह बनाई.
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की और 19 विकेटों के साथ मैन ऑफ़ द सीरीज रहे. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए और रैंकिंग में भी उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ है.
बल्लेबाजों की सूची में चेतेश्वर पुजारा चौथे नंबर के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर हैं. लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे दोनों को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और ये क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं. आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे हैं. आलराउंडरों की सूची में जडेजा और अश्विन ने अपना क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में बेन स्टोक्स ने मोइन अली को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है. इस सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 375 रन बनाने वाले बल्लेबाज शाई होप ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग हासिल की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation