जापान और अमेरिका ने 16 नवंबर 2017 को संयुक्त नौसैन्य अभ्यास शुरू किया. दोनों देशों के मध्य संयुक्त नौसैन्य अभ्यास उत्तर कोरिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए किया जा रहा है.
178 वस्तुओ पर जीएसटी की परिवर्तित दर प्रभावी हुई
इससे पहले अमेरिकी विमान वाहक पोतों ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में संयुक्त अभ्यास किया. इस अभ्यास में जापानी सेना और दक्षिण कोरियाई युद्धपोतों ने भी भाग लिया.
अमेरिकी नौसेना के अनुसार 10 दिन चलने वाले इस संयुक्त नौसैन्य अभ्यास में करीब 14,000 अमेरिकी सैनिक, विमान वाहक अमेरिकी जहाज रोनाल्ड रीगन और मिसाइल विध्वंसक शामिल होंगे. यह दक्षिण जापान में ओकिनावा के आसपास के समुद्र में तैनात किए जाएँगे.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
उद्देश्य-
इस वार्षिक अभ्यास का उद्देश्य हवा और समुद्री अभियान में प्रशिक्षण के माध्यम से जापान और अमेरिकी सेनाओं के मध्य अपनी रक्षा के लिए तत्पर कार्रवाई की क्षमता को बढ़ाना है.
पृष्ठभूमि-
हाल के महीनों में अपने परमाणु और मिसाइल परीक्षणों से क्षेत्र में तनाव पैदा करने वाला उत्तर कोरिया आक्रमण के लिए ऐसे सैन्य अभ्यासों की निंदा करता रहा है और कई बार वह इसके जबाव में अपना सैन्य अभ्यास भी करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation