वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ जेरोम टेलर ने जुलाई 2016 के दुसरे सप्ताह में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
जेरोम टेलर से संबंधित मुख्य तथ्य:
• जेरोम टेलर का जन्म 22 जून 1984 को हुआ.
• वे दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज़ है.
• टेलर ने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.
• वे वेस्टइंडीज के लिए 13 साल के करियर में 46 टेस्ट खेले और 130 विकेट लिए.
• टेलर इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियन्स और पुणे वारियर्स की ओर से खेल चुके हैं और टी-20 लीग के अहम खिलाड़ी हैं.
• साल 2015 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 रन पर छह विकेट लिए थे जो उनका बेस्ट प्रदर्शन था.
• उन्होंने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की ओर से अपना आखिरी टेस्ट खेला था.
• टेलर ने जमैका के लिए घरेलु क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया हैं.
• वर्ष 2009 से 2014 के दौरान 5 वर्षो पर टेलर चोट के कारण टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation