Karnataka election 2023: चुनाव आयोग की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान 10 मई को कराया जायेगा. राज्य में कल ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया.
कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई, 2023 को समाप्त हो रहा है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. राज्य में वोटों की गिनती 13 मई को करायी जाएगी.
कर्नाटक में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और बसवराज बोम्मई राज्य के मुख्यमंत्री है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. अब आने वाला समय ही बतायेगा की कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी.
Silence period will begin from 6 PM today(May 8, 2023) for 224 ACs of Karnataka where polling is scheduled on May 10,2023. During this time, election campaigning is prohibited.
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) May 8, 2023
Press Note : https://t.co/rdYHJInpxZ#AssemblyElections2023 #ECI #KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/uM2PwtAOjB
224 सीटों पर होगी वोटिंग:
कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें है, जिसके लिए कल मतदान कराया जायेगा. कर्नाटक में पिछला विधानसभा चुनाव मई 2018 में कराया गया था. जिसमें बीजेपी ने 113 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस को 74 सीटें मिली और बाकी सीटें अन्य के खाते में गयी थी. गौरतलब है कि विधानसभा की 10 सीटें रिक्त भी है.
इस चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा, कांग्रेस और जेडी (एस) के उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के माध्यम से वोटरों को लुभाने में लगे हुए थे.
जेडी (एस) भी कर रही जीत का दावा:
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडी (एस) भी अपने आप को किसी भी पार्टी से कम समझ नहीं रही है और सत्ता में लौटने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है. साथ ही प्रदेश में सरकार बनाने के लिये बहुमत का आकड़ा प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
चुनाव के लिए विशेष प्रबन्ध:
कर्नाटक विधानसभा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य में चुनाव को सफल बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की है. जिसके लिए राज्य में 58,282 मतदान केंद्र बनायें गए है. इस बार प्रत्येक केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 883 है.
इस बार के चुनाव में कुल 5.21 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 2.59 करोड़ महिला मतदाता और 2.62 करोड़ पुरुष मतदाता शामिल है. साथ ही इस बार के चुनाव में 41000 से अधिक ट्रांसजेंडर मतदाताओं को भी शामिल किया गया है. जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
राज्य में इस बार के चुनाव में महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी दी गयी है, इसके तहत 1320 मतदान केंद्रों का संचालन पूर्ण रूप से महिला कर्मियों द्वारा किया जायेगा.
इन सीटों पर होगी सबकी नजरें:
शिगगांव विधानसभा सीट: कर्नाटक के हावेरी जिले के अंतर्गत आने वाली शिगगांव विधानसभा सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. इस सीट से राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) एक बार फिर चुनाव मैदान में है. सीएम बसवराज इस सीट से 2008 से लगातार तीन चुनाव जीत चुके है और यह उनका चौथा इलेक्शन है.
इस हाई प्रोफाइल सीट से कांग्रेस ने पठान यासिर अहमद खान को और जेडी (एस) ने शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर को चुनावी दंगल में उतारा है.
चन्नापटना विधानसभा सीट: इस हाई प्रोफाइल सीट से जेडी (एस) के नेता और दो बार के मुख्यमंत्री रहे एचडी कुमारस्वामी अपनी किस्मत आजमा रहे है. उनके सामने बीजेपी ने सीपी योगेश्वर और कांग्रेस के गंगाधर एस को चुनावी दंगल में उतारा है.
रामनगर विधानसभा सीट: रामनगर विधानसभा सीट भी हाई प्रोफाइल हो गयी है. इस सीट से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी अपनी किस्मत आजमा रहे है.
वरुणा विधानसभा सीट: चामराजनगर जिले की वरुणा विधानसभा पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है. यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके परिवार का गढ़ रही है. सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने 2018 में यहां से जीत हासिल की थी.
शिकारीपुरा विधानसभा सीट: इस विधान सभा सीट पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है. इस सीट पर काफी लंबे समय से बीजेपी का कब्जा रहा है. इस सीट से भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र अपनी किस्मत आजमा रहे है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation