Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 मई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मदर्स डे 2023, युजवेंद्र चहल, आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर आदि शामिल हैं.
Mother’s Day 2023: क्या है इस दिन का इतिहास जानें
मां का इस दुनिया में सबसे उंचा स्थान माना जाता है. सभी के जीवन में मां का अलग ही महत्व होता है. इन्ही मूल भावनाओं को बनाये रखने के लिए प्रतिवर्ष पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया में मां को सम्मान देने और मां की अहमियत को बताने के लिए मनाया जाता है. इस दिवस को कई प्रकार के आयोजन किये जाते है और लोग अपने जीवन में मां के रोल के बारें में लोगों को बताते है. मदर्स डे प्रतिवर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. जो इस बार 14 मई को मनाया जायेगा. कई देशों ने इस दिवस को मान्यता देते हुए इस दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा भी कर दी है.
IPL में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचते हुए आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब वह संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. चहल ने यह उपलब्धि रविवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल किया. चहल ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके. आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे पहले ड्वेन ब्रावो का नाम आता है. ब्रावो ने 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट लिए है. वही उनके रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए युजवेंद्र चहल ने 183 विकेट 142 मैचों में ही हासिल कर लिया.
IPL में 7,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए है. विराट ने यह उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच के दौरान हासिल की. बता दें विराट ने 55 रनों की शानदार पारी खेली. 34-वर्षीय कोहली ने यह उपलब्धि अपनी 225वीं पारी के दौरान हासिल की है. किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट ने इस मैच में शानदार अर्द्धशतक भी लगाया यह उनके आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक था. विराट ने पारी के दौरान 42 गेंदों में 55 रन बनाये.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल नीचे दी गई है. साथ ही आप यहां ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लेटेस्ट और अपडेटेड लिस्ट देख सकते है. आईपीएल के सभी मैचों की टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3HD पर प्रसारित किया जा रहा है.
IPL इतिहास के सबसे बड़े टोटल स्कोर कौन-कौन से हैं?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बना दिया है. आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में लखनऊ ने यह कारनामा किया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनायें जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम दर्ज है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation