Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आईपीएल 2023, वायु सेना का हेरिटेज सेंटर, एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. आईपीएल इतिहास में 7,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने है?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) शिखर धवन
(d) रोहित शर्मा
2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहां भारतीय वायु सेना के हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चंडीगढ़
3. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने किस शहर में पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) लखनऊ
(b) भोपाल
(c) पटना
(d) सिकंदराबाद
4. किस भारतीय एथलीट ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है?
(a) मुरली श्रीशंकर
(b) नयना जेम्स
(c) प्रवीण चित्रवेल
(d) शैली सिंह
5. एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए किसने रजत पदक जीता?
(a) विकास ठाकुर
(b) जेरेमी लालरिनुंगा
(c) सतीश शिवलिंगम
(d) गणेश माली
6. विश्व एथलेटिक्स दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 07 मई
(b) 08 मई
(c) 09 मई
(d) 10 मई
7. ड्वेन ब्रावो के साथ IPL में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) सुनील नरेन
(c) पीयूष चावला
(d) युजवेंद्र चहल
उत्तर:-
1. (a) विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली आईपीएल इतिहास में 7,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की साथ ही उन्होंने आईपीएल का अपना 50वां अर्धशतक भी पूरा किया. विराट ने 7,000 रनों की उपलब्धि 225 पारियों में हासिल की है. शिखर धवन (6,535), डेविड वार्नर (6,211) और रोहित शर्मा (6,063) का नंबर उनके बाद आता है.
2. (d) चंडीगढ़
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी तरह के पहले भारतीय वायु सेना (IAF) हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया. यह सेंटर केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और भारतीय वायुसेना के बीच एक समझौते के तहत स्थापित किया गया है. यह समझौता पिछले साल किया गया था. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस सम्बन्ध में हेरिटेज सेंटर के उद्घाटन का जायजा भी लिया था. यह हेरिटेज सेंटर 17,000 वर्ग फुट में फैला है जिसमें 1965, 1971 और कारगिल युद्ध, और बालाकोट हवाई हमले से जुड़े चित्रों को दर्शाया गया है.
3. (d) सिकंदराबाद
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सिकंदराबाद के वारसीगुड़ा में पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन जन औषधि केन्द्रों की मदद से सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी साथ ही यह युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी. आम आदमी को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना शुरू की गई है.
4. (c) प्रवीण चित्रवेल
भारतीय एथलीट प्रवीण चित्रवेल ने नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए हवाना, क्यूबा में एथलेटिक्स पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा जीती, उन्होंने 17.37 मीटर का रिकॉर्ड पूरा किया. उन्होंने 2016 में बैंगलोर में तीसरे इंडियन ग्रां प्री में रंजीत महेश्वरी द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड को ब्रेक किया जो 17.37 मीटर का था. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वह मामूली अंतर से पदक से चूक गए थे लेकिन उनके लिए 2023 के सीजन की शुरुआत अच्छी रही है. प्रवीण ने फरवरी में अस्ताना में एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में नया राष्ट्रीय इनडोर रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता था.
5. (b) जेरेमी लालरिनुंगा
एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप भारत के वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. 20 वर्षीय लालरिनुंगा ने स्नैच इवेंट में 67 किग्रा भार वर्ग में 141 किग्रा भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में, भारत के मोहम्मद हसमुद्दीन ने रूस के सविन एडुआर्ड को 5-0 से हराकर 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन, भारत में वेटलिफ्टिंग गेम के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय है.
6. (a) 07 मई
विश्व एथलेटिक्स दिवस 2023 7 मई को मनाया गया. इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में फिटनेस के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं और स्कूली बच्चों को एथलेटिक्स में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. विश्व एथलेटिक्स दिवस 2023 का थीम एथलेटिक्स फॉर ऑल - ए न्यू बिगिनिंग (Athletics for All - A New Beginning) है.
7. (d) युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रचते हुए आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब वह संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. ब्रावो ने 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट लिए है. वही उनके रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए युजवेंद्र चहल ने 183 विकेट 142 मैचों में ही हासिल कर किया. पीयूष चावला इस लिस्ट में 174 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation