NSCC-2022: कर्नाटक की दिव्या बनी विमेंस एयर पिस्टल नेशनल चैंपियन, मनु भाकर बनी जूनियर चैंपियन
National Shooting Championship- 2022: कर्नाटक की स्टार शूटर दिव्या टीएस (Divya T.S) 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल नेशनल चैंपियन बन गयी. ओलंपियन मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल जूनियर विमेंस का ख़िताब अपने नाम किया. नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप- 2022 की हाइलाइट्स यहाँ देखें

National Shooting Championship- 2022: कर्नाटक की स्टार शूटर दिव्या टीएस (Divya T.S) 10 मीटर विमेंस एयर पिस्टल नेशनल चैंपियन बन गयी है. यह उनका पहला ख़िताब है. उन्होंने यह टाइटल नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीती है जो भोपाल में आयोजित की जा रही थी.
ओलंपियन मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल जूनियर विमेंस का ख़िताब अपने नाम किया है. 65वीं (NSCC) नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप भोपाल में एमपी अकादमी शूटिंग रेंज में आयोजित की जा रही थी. भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी हिस्सा लिया, लेकिन सेमीफाइनल में केवल 148 का स्कोर बना सकीं, जिससे पदक राउंड से बाहर हो गईं.
दिव्या टीएस ने एक करीबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की संस्कृति बाना (Sanskriti Bana) को गोल्ड मेडल मैच में 16-14 से हराया है. वहीँ हरियाणा की रिदम सांगवान (Rhythm Sangwan) ने कांस्य पदक जीता है.
Adding to the two-team golds, she had already won in the 25m pistol; Olympian Manu Bhaker won the women's individual and junior golds at the 65th National Shooting Championship Competitions (65th NSCC).#nationalshootingcompetition #manubhaker #pistolcompetition @realmanubhaker pic.twitter.com/KPd7ui2DbZ
— The Logical Indian (@LogicalIndians) December 2, 2022
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप- 2022- हाइलाइट्स:
इस इवेंट में दिव्या ने 254.2 अंकों के साथ 10 मीटर पिस्टल वीमेंस सेमीफाइनल में टॉप पोजिशन हासिल किया. वही संस्कृति बाना ने 251.6 और रिदम सांगवान ने 250 अंक हासिल किये. इसके बाद फाइनल में दिव्या ने संस्कृति को 16-14 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.
ओलंपियन मनु भाकर ने तेलंगाना की ईशा सिंह को 17-13 से हराकर जूनियर महिला एयर पिस्टल का टाइटल अपने नाम किया. रिदम ने फिर से इस इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया.
उत्तर प्रदेश की संस्कृति बाना ने 16-12 की स्कोर लाइन से युवा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता.
हिमाचल प्रदेश के ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट विजय कुमार पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में 583 स्कोर लाइन के साथ नेशनल टाइटल अपने नाम किया. हरियाणा के अनीश भानवाला और भारतीय सेना के गुरप्रीत सिंह ने 582 अंकों के साथ पोडियम पर विजय कुमार के साथ स्थान हासिल किया.
इससे पहले, भाकर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में महिला और जूनियर महिला टीम स्वर्ण जीतने के अलावा सीनियर और जूनियर महिला व्यक्तिगत 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीता था.
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया:
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI) भारत में शूटिंग खेलों का सर्वोच्च शासी निकाय है. इसकी स्थापना 17 अप्रैल 1951 को की गयी थी. नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप कम्पटीशन्स (NSCC) जैसी प्रतियोगिताएं नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है.
इसे भी पढ़े:
मिले अंडरकवर पुलिस कांस्टेबल शालिनी चौहान से जिन्होंने एक रैगिंग केस को सुलझाने में की मदद
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS