केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा 15 मार्च 2017 को कृषि उन्नति मेला 2017 का नई दिल्ली में उद्घाटन किया गया. इस वर्ष कृषि उन्नति मेला-2017 का आयोजन 15 मार्च से 17 मार्च 2017 तक नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान(आईएआरआई) परिसर में किया जा रहा है.
आईएआरआई वर्ष 1972 से प्रत्येक वर्ष कृषि विज्ञान मेले का आयोजन कर किसानों तथा उपभोक्ताओं के बीच कृषि अनुसंधान एवं नवीनतम प्रौद्योगिकी के विकास की प्रगति को प्रदर्शित करता है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन है जहां कृषक समुदाय से फीडबैक लिया जाता है. यह फीडबैक संस्थान को भविष्य की अनुसंधान रणनीति तय करने में सहायता करता है.
देश के हजारों किसान तथा आगंतुक प्रतिवर्ष इस मेले में भाग लेते हैं. आईसीएआर तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय इसे संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं. इस मेले में बड़ी संख्या में किसान और अन्य आगंतुक भाग लेते है.
मेले का आकर्षण से संबंधित मुख्य तथ्य:
• जैविक खेती
• कौशल निर्माण तथा उद्यमिता विकास
• कृषि व्यवसाय मॉडल
• कृषि में डिजिटलीकरण
• समृद्ध खेती
• फसलों, एकीकृत खेती प्रणाली, बागवानी, संरक्षित खेती की उत्पादन तकनीकों का सजीव प्रदर्शन
• आईएआरआई के प्रयोगात्मक क्षेत्रों में किसानों की यात्रा
• जल के उपयोग की कुशल प्रौद्योगिकी: सूक्षम सिंचाई तथा सेंसर आधारित सिंचाई प्रणाली
• कृषि हेतु अपशिष्ट जल का पुनर्नवीनीकरण
• विभिन्न उत्पादों (जैव उर्वरक, कृषि उपकरणों, कृषि-रसायन, गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री, किसानों के लिए नये उत्पाद) और मशीनरी की बिक्री और प्रदर्शनी
• मौसमी मिट्टी तथा पानी का परीक्षण
• किसान गोष्ठी
• उन्नत किसान की पहचान
तकनीकी सत्र के बारे में:
कृषि विकास हेतु विभिन्न कृषि प्रौद्योगिकियों एवं सरकारी योजनाओं पर तकनीकी सत्र आयोजित करने की योजना बनाई गई है ताकि किसानों को जागरूक किया जा सके. नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकियों पर कृषक महिलाओं को संवदेनशील बनाने हेतु एक महिला सशक्तिकरण कार्याशाला का भी आयोजन किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation