भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पुरुषों के टी20I क्रिकेट के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बन गए है. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I में यह उपलब्धि हासिल की.
तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में शानदार 51 रनों की पारी खेली. हालांकि यह मैच भारत हार गया लेकिन रिकॉर्ड के मामले में युवा तिलक वर्मा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया.
Maiden T20I FIFTY for @TilakV9 👏👏
— BCCI (@BCCI) August 6, 2023
What a fine knock this has been by the youngster.
Live - https://t.co/mhKN4Dq5T0… #WIvIND pic.twitter.com/JpYUP2M7ho
तिलक ने खेली 51 रनों की पारी:
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 152 रन बनाये. भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 27 रनों की पारी खेली. शुरूआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद तिलक वर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए 41 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान तिलक ने पांच चौके और एक शानदार छक्का लगाया जिसकी बदौलत भारत 150 रनों का आकड़ा पार कर सका.
रोहित के नाम यह रिकॉर्ड:
टी20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 20 वर्ष और 143 दिन की उम्र में अपना पहला अर्द्धशतक लगाया था.
इस मामलें में तिलक दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए है. तिलक ने 20 वर्ष और 271 दिन की उम्र में T20I क्रिकेट में अपना अर्द्धशतक बनाया और ऐसा करने वाले वह रोहित के बाद दूसरे भारतीय बन गए है.
T20I में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय:
क्र.सं | बल्लेबाज | उम्र |
1 | रोहित शर्मा | 20 साल, 143 दिन |
2 | तिलक वर्मा | 20 वर्ष, 271 दिन |
3 | ऋषभ पंत | 21 साल, 138 दिन |
4 | रॉबिन उथप्पा | 21 साल, 307 दिन |
12 साल में पहली बार लगातार 2 मैच हारा भारत:
वेस्टइंडीज़ ने गुयाना में दूसरे टी20I मैच में भारत को 2 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है. इसके साथ ही भारत को पहली बार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार 2 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
वेस्टइंडीज़ सीरीज में 2-0 से आगे:
इसके साथ ही 5 मैचों की टी20I सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ 2-0 की बढ़त ले ली है. वेस्टइंडीज़ की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 67(40) रन बनाए. एपीआई पारी के दौरान पूरन ने 6 चौके और 4 शानदार छक्के लगाये. शानदार प्रदर्शन के लिए निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.
सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय:
वर्ष 2023 में टी20I मैच फीस से सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो ईशान किशन हार्दिक पंड्या, शुबमन गिल और सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय है. इन्हें 7 टी20I खेलने के ₹21 लाख मिले हैं.
वहीं अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और शिवम मावी ने अब तक ₹18 लाख कमाए हैं. गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस साल अभी तक कोई टी20I मैच नहीं खेला है.
Instagram story by Captain Rohit Sharma.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2023
Tilak Varma dedicated the celebration after fifty to the daughter of Rohit. pic.twitter.com/gmxuh4MHTb
Comments
All Comments (0)
Join the conversation