Maharashtra Floor Test Result: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को पास कर लिया है. अर्थात, सरकार बहुमत साबित करने में सफल रही है. विधानसभा में 164 विधायको ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है. बता दें स्पीकर का वोट काउंट नहीं किया गया, नहीं तो वोट का यह आंकड़ा 165 हो जाता.
वहीं, विपक्ष को मात्र 99 वोट मिले. शिंदे सरकार ने 03 जुलाई 2022 को हुए विधानसभा स्पीकर के चुनाव में मिले समर्थन के आंकड़े को फिर एक बार छू लिया. एकनाथ शिंदे सरकार ने फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर दिया है.
Maharashtra Assembly | Trust vote propsped by BJP's Sudhir Mungantiwar & Shiv Sena's Bharat Gogawale. After voice vote, on proposal of trust vote, opposition demands a division of vote
— ANI (@ANI) July 4, 2022
Speaker allows the demand & begins the division of votes, asks members to stand for head count pic.twitter.com/lYP2afAzx0
सरकार को बड़ा झटका
मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे सरकार के बहुमत परीक्षण से एक दिन पहले उद्धव ठाकरे धड़े को बड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष ने शिवसेना विधायक अजय चौधरी को पार्टी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया था.
विधायक दल के नेता
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कार्यालय द्वारा जारी पत्र में शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में बहाल किया गया और ठाकरे गुट से संबंधित सुनील प्रभु को हटाकर शिंदे खेमे के भरत गोगावले को शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया गया.
गौरतलब है कि शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 31 महीने पुराने महा विकास अघाड़ी सरकार के गिरने के बाद 30 जून को शपथ ग्रहण किया था. विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन शिंदे सरकार ने 04 जुलाई को बहुमत साबित किया.
शिंदे गुट के समर्थन में 164 वोट पड़े
विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने आधिकारिक रूप से बताया है कि शिंदे गुट के समर्थन में 164 वोट पड़े हैं जबकि महाविकास अघाड़ी के समर्थन में 99 विधायकों ने वोट दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वोटिंग से तीन विधायक दूर रहे.
अजय चौधरी की नियुक्ति खारिज
महाराष्ट्र के डिप्टी सेक्रेटरी ने अपने पत्र के जरिए विधानसभा सचिवालय को बताया है कि एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता एवं भगरत गोगावले चीफ व्हिफ होंगे. स्पीकर ने विधायक दल के नेता के रूप में अजय चौधरी की नियुक्ति खारिज कर दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation