मिताली राज ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मिताली ने इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स के 5992 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
मिताली ने यह कारनामा 183वें वनडे मुकाबले में किया है. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ मुकाबले में मिताली ने यह रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में मिताली ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली.
मिताली राज ने अब तक 183 वनडे मुकाबले में 51.52 की औसत से 6028 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 49 अर्धशतक जड़े.
मिताली राज के बारे में:
• मिताली राज का जन्म 3 दिसम्बर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था.
• वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला है.
• मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया.
• उन्होंने वर्ष 2010,2011 एवं 2012 में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
• मिताली राज को 21 सितम्बर 2004 को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.
• मिताली के नाम सबसे कम उम्र में वनडे में शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है.
• मिताली के नाम एक दिवसीय क्रिकेट में लगातार सात अर्धशतक बनाने का भी रिकॉर्ड है.
• मिताली राज ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 214 रन रहा.
• मिताली राज ने 'महिला विश्व कप 2005' में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation