दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वरिष्ठ अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता टॉम ऑल्टर का मुंबई में निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे. उन्हें स्किन कैंसर हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टॉम का कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच चुका था. उन्हें मुंबई के सैफ़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था.
जीएसटी पूर्व सामान को अब 31 दिसंबर तक बेचा जा सकेगा
सरकार ने जीएसटी पूर्व के सामानों की बिक्री की समय सीमा शुक्रवार को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी. ये सामान नई दर पर स्टिकर के साथ बेचे जाएंगे. इसके पहले यह समय सीमा 30 सितंबर थी. ह नई समय सीमा उद्योग और खुदरा विक्रेताओं की तरफ से किए गए कई अनुरोधों के बाद तय की गई है.
विस्तृत हिंदी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
अमेरिका ने क्यूबा से अपने आधे राजनयिकों को वापस बुलाया
अमेरिका ने क्यूबा स्थित अपने दूतावास के लगभग आधे कर्मचारियों को स्वगदेश बुला लिया है. साथ ही अमेरिकियों को चेतावनी दी है कि क्यूभबा ना जाएं. दरअसल, पिछले कुछ समय से क्यू बा में रहस्यमय हमले के कारण अमेरिकी राजनयिकों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा है.
स्पेसएक्स द्वारा बीएफआर नामक सबसे तेज़ यान की योजना
एयरोस्पेस स्टार्टअप 'स्पेसएक्स' के सीईओ एलन मस्क ने अगले पांच वर्षों में मंगल ग्रह पर मालवाहक यान भेजने, आधे घंटे के अंदर पृथ्वी के प्रमुख शहरों में लोगों को लाने ले जाने और एक घंटे के अंदर दुनिया की किसी भी कोने में जाने के लिए रॉकेट का इस्तेमाल करने की महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation