दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ऐरन फिंच आईपीएल में 7 टीमों के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ऐरन फिंच 13 अप्रैल 2018 को किंग्स XI पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के साथ आईपीएल में 7 टीमों से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में राजस्थान रॉयल्स से की थी. इस सीज़न से पहले तक फिंच दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और पुणे वॉरियर्स टीमों से भी खेल चुके हैं.
आरआईएल को पछाड़कर टीसीएस फिर बनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी
देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज़ कंपनी टीसीएस 13 अप्रैल 2018 को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को पछाड़कर एक बार फिर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. कारोबार समाप्ति पर टीसीएस का बाज़ार पूंजीकरण 6,03,192 करोड़ रुपये हो गया जबकि आरआईएल का पूंजीकरण 5,94,729 करोड़ रुपये रहा. वहीं, पूंजीकरण के लिहाज़ से एचडीएफसी बैंक (5,00,346 करोड़ रुपये) तीसरे स्थान पर रहा.
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सीरिसेना ने 8 मई तक के लिए निलंबित की संसद
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सीरिसेना ने 12 अप्रैल 2018 को संसद को अगले 8 मई तक के लिए निलंबित कर दिया. दरअसल, श्रीलंका में सीरिसेना की श्रीलंका फ्रीडम पार्टी और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नैशनल पार्टी की गठबंधन सरकार है. फरवरी 2018 में हुए स्थानीय चुनाव में नुकसान के बाद से दोनों पार्टियों के बीच संबंधों में तल्खी बढ़ी है.
कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज़ बनीं मैरीकॉम
पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता एम.सी. मैरीकॉम कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज़ बन गई हैं. उन्होंने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया में जारी खेलों में शनिवार को महिलाओं के 45-48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में क्रिस्टिना ओहारा को हराकर हासिल की. मैरीकॉम के यह पहले कॉमनवेल्थ गेम्स हैं.
ज़िंदगी के 30 मिनट कम कर सकता है शराब का एक अतिरिक्त गिलास: अध्ययन
19 देशों में शराब का सेवन करने वालों पर हुए एक अध्ययन के मुताबिक, प्रतिदिन निर्धारित सीमा के बाद बीयर का हर पाइंट या शराब का प्रत्येक गिलास 40 वर्षीय शख्स की अनुमानित ज़िंदगी से 30 मिनट घटा सकता है. बतौर शोधकर्ता, प्रत्येक हफ्ते दो बार 100 ग्राम से अधिक ऐल्कोहल पीने से उम्र 6 महीने तक घट सकती है.
स्वीडन में शुरू की गई चलते वाहनों को चार्ज करने वाली सड़क
स्वीडन में चलते वाहन चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिफाइड ट्रैक वाली 2 किलोमीटर लंबी सड़क सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए शुरू की गई है. इसके लिए वाहनों में नीचे की ओर एक कनेक्टर इंस्टॉल कराना होगा जो ट्रैक खत्म होते ही खुद-ब-खुद सड़क से अलग हो जाएगा. बतौर रिपोर्ट्स, यह सिस्टम कार्बन डायऑक्साइड का उत्सर्जन 90% तक कम कर सकता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राजनीति हेतु आजीवन अयोग्य घोषित किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation