दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति पर चलेगा भ्रष्टाचार का मामला
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला चलेगा. इसी आरोप के कारण जैकब जुमा को पद से हाथ धोना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद समाप्त होने के बाद के समय में यह फैसला एक नया मोड़ है. वर्ष 1990 में पांच अरब डॉलर के हथियार सौदे पर हस्ताक्षर करने के बाद दक्षिण अफ्रीका का लोकतांत्रिक नेतृत्व जिस मामले में घिर गया उसमें यह फैसला एक नया मोड़ है.
पूर्व राष्ट्रपति को धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और जालसाजी के आरोपों का सामना करना होगा. दोष सिद्ध होने पर उन्हें कड़ी सजा सुनाई जा सकती है.
नेपाल क्रिकेट टीम ने हासिल किया वनडे दर्जा
नेपाल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्ले ऑफ में पपुआ न्यू गिनी को छह विकेट से हराकर अपने खेल के इतिहास में पहली बार वनडे दर्जा हासिल किया. नेपाल के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जीत की नींव रखी, जिसमें संदीप लामिचाने और दीपेंद्र ऐरी ने चार-चार विकेट झटककर विपक्षी टीम को महज 27.2 ओवर में 114 रन पर समेट दिया.
पपुआ न्यू गिनी ने बल्लेबाजी में काफी खराब खेल दिखाया, जो टूर्नामेंट के पांच मैचों में से चार में 200 या इससे कम के स्कोर पर सिमटी है. इस हार से सुनिश्चित हो गया कि वह अपना वनडे दर्जा गंवा देंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इम्फाल में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इम्फाल के मणिपुर विश्वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उदघाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने वैज्ञानिकों से शोध कार्यों को देश के विकास के लिए उपयोगी बनाने का आग्रह किया.
मणिपुर विश्वविद्यालय पहली बार विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कर रहा है. इसका विषय है:- विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से वंचितों तक पहुंचना. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी. उन्होंने मैरीकॉम क्षेत्रीय बॉक्सिंग फाउडेंशन का उदघाटन किया और कई अन्य विकास परियोजनाओं की भी शुरूआत की.
बहुपक्षीय वायु अभ्यास का समापन
भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित पांच दिवसीय बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास का समापन 16 मार्च 2018 को हो गया. इस अभ्यास का मकसद आपदा मोचन को बेहतर बनाने के लिए वायुसेनाओं की क्षमताओं और प्रक्रियाओं को साझा करना था.
मेजबान भारत के अलावा इस अभ्यास में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात की वायु सेनाओं ने भाग लिया. 12 मार्च से शुरू हुए अभ्यास का ‘शीर्षक’ संवेदना’ रखा गया था. बहुपक्षीय मानवीय सहायता एवं आपदा राहत( एचएडीआर) अभ्यास का आयोजन भारतीय वायु सेना के दक्षिणी कमान द्वारा किया गया. इसमें भारतीय वायुसेना की रैपिड एक्शन मेडिकल टीम( आरएएमटी) की आपदा संबंधी तैयारियों और उसकी उड़ान क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया.
भारत में करीब 6.25 लाख बच्चे रोजाना करते हैं धूम्रपान : अध्ययन
भारत में 6.25 लाख से ज्यादा बच्चे रोजाना धूम्रपान करते हैं जो जन स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चेतावनी है. अध्ययन 'ग्लोबल टोबैको एटलस' के मुताबिक तंबाकू के सेवन से देश में हर हफ्ते 17,887 जानें जाती हैं. हालांकि यह आंकड़े मध्यम मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) वाले देशों में होने वाली औसत मौतों से कम है.
अमेरिकन कैंसर सोसायटी और वाइटल स्ट्रैटजीज द्वारा तैयार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में धूम्रपान की आर्थिक लागत 18,18,691 मिलियन रुपये है. इसमें स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी प्रत्यक्ष लागत और असामयिक मौत व अस्वस्थता के कारण उत्पादकता नष्ट होने से जुड़ी अप्रत्यक्ष लागत शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि मध्य मानव विकास सूचकांक वाले देशों के मुकाबले भारत में कम बच्चे सिगरेट पीते हैं.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘लक्ष्य’ कार्यक्रम की घोषणा की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation