उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से थीम पार्क बनाने का फैसला किया है. रिंग रोड के किनारे एक हजार एकड़ में बनाए जा रषे थीम पार्क हेतु 18 मई 2016 को यूपीएसआईडीसी और किंगडम कंपनी के बीच एमओयू साइन किया गया.
यूपीएसआईडीसी की ओर से एमडी मनोज सिन्हा और किंगडम कंपनी की ओर से अभिनेता संजय खान ने एमओयू साइन किया. पार्क ऑस्ट्रेलिया के ब्रुरिल लेक टूरिस्ट पार्क और अमेरिका के मैजिक किंगडम की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा.
थीम पार्क की विशेषताएँ-
- लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की इस परियोजना में सात शहरों की थीम वार स्थापना की जाएगी.
- जिनका भ्रमण मोनो रेल के माध्यम से किया जा सकेगा.
- इस थीम पार्क में सात कालों को एक साथ देखा जा सकेगा. जिसमे गुप्त और मुगल काल के अलावा 1857 के गदर का चित्रण भी होगा.
- इनमें भारत की प्राचीन, मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास व सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी.
- इसमें मोहन जोदड़ो, पाटलीपुत्र, रामायण और महाभारत काल की भी जानकारी शामिल रहेगी.
- इससे पूरी दुनिया में राज्य की एक अलग पहचान बनेगी.
- इस परियोजना का चार चरणों में विकास किया जाएगा जिसके पूर्ण होने का अनुमानित समय 10 वर्ष है.
- परियोजना का पहला फेज़ तीन साल में पूरा हो जाएगा.
- आगरा रिंग रोड पर एक हजार एकड़ में डेवलप किये जा रहे इस थीम पार्क में स्वयंवर नाम का पण्डाल भी होगा. जहां थीम आधारित शादियां हो सकेंगी.
- फाइव स्टार होटल भी होगा
- थीम पार्क में एक फाइव स्टार होटल भी होगा. स्मृति चिन्ह और स्मारिका बेचने वाली दुकानें भी यहाँ बनाई जाएंगी.
- इस प्रोजेक्ट से करीब 12 हजार लोगों को डायरेक्ट और इंडायरेक्ट रोजगार मिलने की संभावना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation