मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए सबसे तेज़ 200+ रन चेज़ करने का रिकॉर्ड बनाया है. मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए एक मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के नाम था. दिल्ली की टीम ने गुजरात लायंस (पुरानी टीम) के खिलाफ सबसे तेज 200+ रन को चेज किया था.
Chasing nahi 𝙧𝙖𝙘𝙞𝙣𝙜 🏎️⚡️
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 10, 2023
(Last local nikalne ke pehle sab ghar pahunch gaye 😅🙏)#OneFamily #MIvRCB #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 pic.twitter.com/MynN8WcPTf
सबसे तेज़ 200+ रन चेज़ का रिकॉर्ड:
मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह टारगेट16.3-ओवर में ही हासिल कर लिया था. जो आईपीएल इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया है.
2017 के आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 209-रनों का टारगेट 17.3 ओवर में हासिल कर लिया था. मुंबई ने इस मामलें में दिल्ली से एक ओवर पहले ही यह टारगेट (200+ रन) हासिल कर लिया है.
एक आईपीएल सीजन सबसे सफल 200+ चेज़:
एक आईपीएल सीजन सबसे सफल रन चेज की बात करें तो मुंबई इंडियन्स ने इस सीजन (2023) अभी तक तीन बार 200+ चेज़ किया है. इससे पहले वर्ष 2014 में पंजाब किंग्स ने दो बार 200+ चेज़ किया है. वहीं 2018 में CSK की टीम ने सबसे तेज दो बार 200+ का रन चेज़ किया था.
शेष गेंद के लिहाज से क्या है रिकॉर्ड?
मुंबई की टीम ने RCB के खिलाफ इस सीजन 21 गेंद शेष रहते ही 200+ का टारगेट हासिल कर लिया था. 2017 में दिल्ली की टीम ने 15 गेंद शेष रहते 208 का टारगेट हासिल किया था. 2010 में पंजाब की टीम ने 10 गेंद शेष रहते 201 का टारगेट हासिल किया था.
The 1st time was so nice, we had to do it thrice - 𝗢𝗡𝗟𝗬 team to chase down 2️⃣0️⃣0️⃣ and more three times in one season. 🔥🔥🔥#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL pic.twitter.com/roq0zFAqfK
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 10, 2023
सूर्यकुमार ने खेली शानदार पारी:
मुंबई इंडियन्स के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानादर पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. सूर्या ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी के दौरान सूर्या ने 6 छक्के और 7 चौके लगाये.
वहीं दूसरी ओर ईशान किशन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और उतने ही छक्के लगाये.
मैक्सवेल और फाफ ने भी दिखाया दम:
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 199 रन बनाये. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दौरान कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंदों में 65 रन बनाये. वही ऑलराउंडर मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 68 रन बनाये. अपनी पारी के दौरान मैक्स ने 8 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए.
सूर्या ने बनाया आईपीएल का अपना सबसे बड़ा स्कोर:
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा टोटल भी बनाया. 32-वर्षीय सूर्यकुमार की 83 रनों की पारी उनकी आईपीएल की अब तक की सबसे बड़ी पारी है. सूर्यकुमार का आईपीएल में पिछला सबसे बड़ा स्कोर आईपीएल 2021 में आया था. जिसमें उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 40 गेंदों पर 82 रन बनाये थे.
सूर्या ने पूरे किये 3000 आईपीएल रन:
सूर्यकुमार यादव ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग करियर में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं. अपने आईपीएल करियर में, सूर्यकुमार ने 30.82 के औसत और 141.45 के स्ट्राइक रेट से 3,020 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 20 अर्धशतक लगाये है.
Twitterverse was lit with praise when the brightest star shone last night. ☀️🔥#OneFamily #MIvRCB #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 @surya_14kumar pic.twitter.com/l9eH15qKnr
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 10, 2023
इसे भी पढ़ें:
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
पाकिस्तान में अब तक किन-किन पूर्व प्रधानमंत्रियों को किया गया है गिरफ्तार? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation