भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक हलचल काफी तेज चल रही है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद से पड़ोसी देश में राजनीतिक अस्थिरता देखने को मिल रही है.
पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे है. इमरान के समर्थक कई राज्यों में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध कर रहे है. इमरान के अलावा पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री शाह मसूद कुरैशी को भी गिरफ्तार किया गया है.
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्रियों की गिरफ्तारी कोई नई बात नहीं है. इससे पूर्व भी पाकिस्तान में नवाज शरीफ सहित कई पूर्व प्रधानमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
My reply to ISPR & attempts by PDM & their handlers to arrest me for two reasons: 1. To prevent me from campaigning bec InshaAllah when elections are announced I will be doing jalsas. 2. To prevent me from mobilising the masses for street movement in support of Constitution if… pic.twitter.com/IQIQmFERah
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 9, 2023
इमरान को 8 दिनों की रिमांड पर भेजा गया:
इमरान को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के लिए गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान की एक अदालत ने इमरान को 8 दिनों की रिमांड पर भेजा है. इससे पहले नैशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने 14 दिनों की कस्टडी की मांगी थी. इमरान को अब 17 मई को फिर से कोर्ट में पेश किया जायेगा.
तोशखाना मामले में भी बनाये गए आरोपी:
इमरान खान को इसके अलावा एक और झटका लगा है, उन्हें एक सत्र अदालत ने तोशखाना मामले में भी आरोपी बनाया है. इस मामलें की सुनवाई इस्लामाबाद पुलिस लाइंस में की गयी जिसे अदालत स्थल का दर्जा दिया गया था.
इमरान को क्यों गिरफ्तार किया गया?
पीटीआई प्रमुख इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है जिसका नैशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो जांच कर रही है. इमरान पर आरोप है कि ₹15 करोड़ की कीमत वाली जमीन अल-कादिर ट्रस्ट को दी गयी थी जिसके मालिक इमरान और उनकी पत्नी है. यह जमीन एक रियल एस्टेट कंपनी द्वारा दी गयी थी.
इन पूर्व प्रधानमंत्रियों की हुई है गिरफ्तारी:
क्रिकेटर से प्रधानमंत्री बने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल है. इसके साथ ही इमरान खान उन पूर्व प्रधानमंत्रियों की लंबी सूची में शामिल हो गए है जिन्हें पद छोड़ने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
नीचे उन पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारें में बताया गया है जिन्हें कार्यकाल के बाद किन्ही कारणों से गिरफ्तार किया गया था.
1.नवाज़ शरीफ: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पाकिस्तान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे है. शरीफ को 2007 में हाउस अरेस्ट में रखा गया था. उन्हें वर्ष 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पीएम पद से हटा दिया गया था. बाद में उन्हें सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.
2.बेनज़ीर भुट्टो: बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थी और वह लगातार दो बार शीर्ष पद पर बनी रही थी. वह, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संस्थापक जुल्फिकार अली भुट्टो की बेटी थी. सरकार विरोधी भाषण के आरोपों के कारण 1986 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वर्ष 2007 में उनकी हत्या कर दी गयी थी.
3.हुसैन शहीद सुहरावर्दी: हुसैन शहीद सुहरावर्दी पाकिस्तान के पांचवें प्रधानमंत्री थे. वह 1956 से 1957 तक प्रधानमंत्री के पद पर थे. बाद में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था और देश में मार्शल लॉ लागू कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
4.जुल्फिकार अली भुट्टो: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के संस्थापक जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके थे. जुल्फिकार अली को वर्ष 1977 में सैन्य नेता जनरल मुहम्मद जिया-उल-हक के नेतृत्व में एक सैन्य तख्तापलट में गिरफ्तार किया गया था.
5.शाहिद खाकान अब्बासी: शाहिद खाकान पाकिस्तान के 15वें प्रधानमंत्री थे. अब्बासी को एलएनजी आयात अनुबंध देने से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में 2019 में गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 10 मई 2023-स्टेट रोबोटिक्स फ्रेमवर्क पॉलिस
छत्तीसगढ़ बोर्ड में फेल स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम डेट की लेटेस्ट अपडेट यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation