CGBSE 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज, 10 मई, 2023 को छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे ऑनलाइन मोड में घोषित कर दिए हैं. वे छात्र जो सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, उन्हें पूरक/कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का एक और मौका मिलेगा.
सीबीएसई 12वीं के भी नतीजे जारी: CBSE Result 2023: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित हो गए गए है. इस वर्ष लगभग 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जो 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किये गए थे. |
|
वे छात्र जो शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए छत्तीसगढ़ पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे वे बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से रजिस्टर करके आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीद है कि सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाये. इसके संबंध में पूरा शेड्यूल जल्द ही छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा.
इस साल, लगभग 3,37,293 छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में और 3,27,935 छात्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा क्रमशः 1 से 31 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी.
रिकैलकुलेशन और रिवैल्यूएशन की कितनी है फ़ीस?
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10 मई को घोषित कर दिया गया. जो छात्र अपने प्राप्त अंक का रिकैलकुलेशन (पुनर्गणना) करना चाहते है तो उन्हें प्रति सब्जेक्ट 100 रूपये की फ़ीस जमा करनी होगी. रिकैलकुलेशन वह प्रक्रिया है जिसमें छात्र द्वारा प्राप्त नंबर को पुनः काउंट किया जाता है.
यदि कोई छात्र अपनी आंसरशीट का रिवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन) कराना चाहते है तो ऐसे छात्रों को प्रति सब्जेक्ट 500 रुपये का चार्ज देना होगा. इस प्रक्रिया में बोर्ड द्वारा छात्र की आंसरशीट को पुनःचेक किया जाता है.
आंसरशीट की कॉपी प्राप्त करने की क्या है प्रक्रिया?
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र अपनी आंसरशीट की कॉपी (छायाप्रति) भी प्राप्त कर सकते है. इसके लिए बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन किया जा सकता है. आंसरशीट प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को प्रति विषय 500 रूपये का चार्ज देना होगा.
15 दिनों तक छात्र कर सकते है आवेदन:
रिकैलकुलेशन और रिवैल्यूएशन की प्रक्रियाओं के लिए, रिजल्ट घोषित होने के बाद से, छात्रों के पास 15 दिनों का समय दिया गया है. छात्र इस समय में अपना आवेदन कर सकते है. इसके बारें में छात्र अधिक जानकारी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर विजिट कर सकते है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई:
सीजीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन कर सकते है.
स्टेप 1: छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट - cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिए गए सीजीबीएसई सप्लीमेंट्री एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: इसके बाद छात्र जरूरी लॉगइन डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें
स्टेप 4: छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एप्लीकेशन फॉर्म 2023 में सभी डिटेल्स भरें
स्टेप 5: दिए गए फॉर्मेट में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फिर आवेदन शुल्क जमा करें
स्टेप 6: सीजी बोर्ड कक्षा 10, 12 सप्लीमेंट्री एप्लीकेशन फॉर्म 2023 को प्रूफ-रीड करें और फिर फाइनल सबमिशन के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7: अब छात्र सप्लीमेंट्री फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें
CGBSE बोर्ड रिजल्ट 2023- हाइलाइट्स:
बोर्ड का नाम | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) |
रिजल्ट का नाम | CGBSE 10वीं रिजल्ट 2023 CGBSE 12वीं रिजल्ट 2023 |
रिजल्ट डेट | 10 मई, 2023 (दोपहर 12 बजे घोषित) |
रिजल्ट वेबसाइट | cgbse.nic.in 2023 result results.cg.nic.in |
रिजल्ट मोड | ऑनलाइन |
सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए कितनी है फ़ीस?
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए इस बार बोर्ड ने एक एक विषय के लिए 200 रुपए और दो सब्जेक्ट्स के लिए 240 रुपए फ़ीस निर्धारित किया है. वहीं दो से अधिक सब्जेक्ट्स के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम देने के लिए छात्रों को 460 रुपए फीस देना पड़ेगा. छात्र निर्धारित फीस जमा करके सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल हो सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation