केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने 12 जुलाई 2016 को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया. नजमा की उम्र 75 साल से अधिक है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी बतौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दी गई है.
नजमा हेपतुल्ला के बारे में:
• नजमा हेपतुल्ला का जन्म 13 अप्रैल 1940 को मध्यप्रदेश में हुआ.
• हेपतुल्ला ने एमएससी करने के बाद हृदय रोग विज्ञान में पीएचडी प्राप्त की पर राजनीति में दिलचस्पी के कारण वे राजनीति में आई.
• नजमा हेपतुल्ला एक राजनीतिज्ञ, लेखिका और भारत सरकार के अंतर्गत अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री हैं.
• हेपतुल्ला ने मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया.
• वे 1985 से 1986 तथा 1988 से जुलाई 2007 तक भारतीय लोकतंत्र की उपरी प्रतिनिधि राज्यसभा की पूर्व उपसभापति रही हैं.
• वे 1980 से राज्यसभा की सदस्य हैं.
• वे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी बनाई गईं.
• उन्होंने 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation