नीता अंबानी अप्रैल 2017 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य बनी. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति में पहली भारतीय महिला सदस्या नीता अंबानी को इस वैश्विक संचालन संस्था के दो महत्वपूर्ण आयोग का सदस्य बनाया गया है जिनमें प्रतिष्ठित ओलंपिक चैनल भी शामिल है.
आईओसी ने वर्ष 2017 के लिये अपने 26 आयोगों के लिये सदस्यों की घोषणा की और अंबानी को ओलंपिक चैनल के अतिरिक्त ओलंपिक शिक्षा आयोग का भी सदस्य बनाया गया है.
ओलंपिक चैनल आयोग के 16 सदस्यों में अंबानी भी शामिल है. इस आयोग के प्रमुख अमेरिका ओलंपिक समिति के चेयरमैन लारेन्स फ्रांसिस प्रोबस्ट हैं.
नीता अंबानी को अंतरराष्ट्रीय परालंपिक समिति के अध्यक्ष फिलिप क्रावेन की जगह सदस्य बनाया गया है जो पिछले साल तक आयोग के सदस्य थे.
नीता अंबानी को ओलिंपिक चैनल के अतिरिक्त ओलिंपिक शिक्षा आयोग का भी मेंबर बनाया है. नीता अंबानी पहली भारतीय महिला हैं जो कि आईओसी की सदस्य बनी हैं.
नीता अंबानी के बारे में:
• नीता अंबानी का जन्म 1 नवम्बर 1964 को मुंबई में हुआ था.
• वे एक भारतीय महिला उद्यमी हैं.
• नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन हैं.
• उन्हें चंद्रशेखरेन्द्र सरस्वती यूनीवर्सिटी कांचीपुरम से डाक्टरेट की उपाधि मिली है.
• नीता अंबानी मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की सह-मालकिन भी हैं.
• वे रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड के "दृष्टि" नामक समाज सेवी संस्था से भी जुड़ी हैं.
• वे रिलायंस इंडस्ट्रीज और युएनएआईडीएस के एड्स इनिशीएटिव का भी हिस्सा हैं.
• उन्हें एआईएमए की तरफ से वर्ष 2012 का कारपॉरेट सिटिजन ऑफ द इअर का पुरस्कार मिल चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation